बरात से लौटने के दौरान हुई थी युवकों की हत्या

हाजीपुर : सदर प्रखंड कार्यालय के समीप शुक्रवार की अहले सुबह हुई दो युवकों की हत्या लालगंज से बरात से लौटने के क्रम में की गयी. पुलिस की शुरुआती तफ्तिश में यह बात सामने आयी. पीएमसीएच में मौत से जूझ रहे घायल बंटी के बयान एवं कार पर सवार मुकेश राय के बयान के आधार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2017 8:36 AM
हाजीपुर : सदर प्रखंड कार्यालय के समीप शुक्रवार की अहले सुबह हुई दो युवकों की हत्या लालगंज से बरात से लौटने के क्रम में की गयी. पुलिस की शुरुआती तफ्तिश में यह बात सामने आयी.
पीएमसीएच में मौत से जूझ रहे घायल बंटी के बयान एवं कार पर सवार मुकेश राय के बयान के आधार पर पुलिस आगे की तफ्तीश में जुटी है. जानकारी के अनुसार एक्सयूवी कार पर सवार होकर मनीष कुमार, निक्की कुमार और मुकेश राय लालगंज से किसी बरात में शामिल होकर लौट रहे थे. इसी बीच मनीष के मोबाइल पर एक फोन आया. जैसे ही कार सदर ब्लॉक कार्यालय के समीप पहुंची अपराधियों ने उनमें से तीन युवकों पर हमला कर उनमें से दो की हत्या ईंट-पत्थर से कूंच-कूंच कर दी. तीसरे युवक बंटी को मनीष के मोबाइल से फोन कर वहां बुलाया गया. बंटी बाइक से वहां पहुंचा. बंटी के वहां पहुंचने पर उस पर भी अपराधियों ने उसी तरह से हमला किया, जिस तरह से मनीष और निक्की पर हमला किया था.
बाद में अपराधियों ने तीनों युवकों को मृत समझ शव को औद्योगिक थाना क्षेत्र के चाणक्या कॉलोनी स्थित आइसक्रीम फैक्टरी के समीप सड़क पर साक्ष्य छुपाने की नियत से फेंक दिया. औद्योगिक थाने की पुलिस के गश्ती दल को तीनों युवक क्षत-विक्षत अवस्था में सड़क किनारे पड़े मिले. पुलिस ने आनन-फानन में तीनों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उनमें से दो युवकों को मृत घोषित कर दिया और तीसरे युवक बंटी की नाजुक हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. बंटी की हालत इतनी नाजुक थी कि वह बीच-बीच में बयान देते-देते बेहोश हो जा रहा था. उसके सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरे जख्म के निशान थे.
कार पर सवार मुकेश राय को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. मुकेश सोनपुर का रहने वाला बताया गया है. जिस एक्सयूवी कार से सभी बरात से लौट रहा था, वह कार भी मुकेश की ही बतायी जा रही है. साथ ही पुलिस को मिली शुरूआती जानकारी के अनुसार जिस बाइक से बंटी घटनास्थल तक पहुंचा था, वह बाइक भी उसी की थी. मृतक मनीष सुभाष चौक निवासी हरेश्वर राय का पुत्र एवं निक्की एसडीओ रोड निवासी कमलेश शर्मा का पुत्र है. वहीं घायल बंटी स्थानीय पोखरा मोहल्ला निवासी पशुपति प्रसाद का पुत्र बताया गया है.
26 जनवरी 2017 को बुद्ध मूर्ति चौक पर हुए गोलीकांड से घटना संबंधित : 26 जनवरी 2017 को नगर थाना क्षेत्र के बुद्ध मूर्ति चौक पर देर शाम एक युवक पर गोली चलायी गयी थी.
युवक को चार गोलियां मारी गयी थी. लेकिन उस घटना में युवक राजीव घायल तो हुआ लेकिन संयोगवश वह बच गया. शुक्रवार की सुबह की गयी दोनों युवकों की हत्या के उक्त घटना से गहरा संबंध है. यह भी कयास लगाया जा रहा है कि 26 जनवरी की घटना के प्रतिशोध में शुक्रवार की अहले सुबह हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. मृतक मनीष कुमार, निक्की कुमार एवं बंटी तीनों उक्त गोली कांड के नामजद अभियुक्त है.
आक्रोशित लोगों ने श्मशान घाट से पुलिस को खदेड़ा
दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को शव सौंप दिये गये. शव लेकर परिजन उनके अतिम संस्कार के लिए कौनहारा घाट पहुंचे. मृतकों में शामिल सुभाष चौक निवासी मनीष के शरीर पर गोली के निशान देखने के बाद लोग आक्रोशित हो गये. जब कि पोस्टमार्टम में ईंट-पत्थर से कूंच कर हत्या करने की बात सामने आयी थी. जैसे ही गोली के निशान दिखे लोगों ने इसकी सूचना सदर थाने को दी. सदर थाने की पुलिस श्मशान स्थल पहुंची.
पुलिस के वहां पहुंचते ही आक्रोशित लोगों ने हंगामाशुरू कर दिया. वहां से पुलिस को आक्रोशित लोगों ने खदेड़ कर भगा दिया. इतना ही नहीं लोगों ने सदर थाने की जीप को आग के हवाले कर दिया. जीप धूं-धूं कर जलने लगी. पुलिस बल के साथ कई वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. भारी संख्या में पुलिस बल को देख कर शवों को छोड़कर आक्रोशित लोग वहां से भाग निकले. इस बीच पुलिस अधिकारियों ने कौनहारा घाट स्थित घरों में जा-जाकर उपद्रवियों के संबंध में पूछताछ किया. करीब आधे घंटे बाद पुलिस के वरीय अधिकारियों ने दोनों मृतकों के परिजनों को श्मशान स्थल पर बातचीत के लिए बुलाया. उसके बाद दोनों शवों का अंतिम संस्कार हो सका.

Next Article

Exit mobile version