ट्रेनों के ठहराव के लिए रेल राज्यमंत्री को दिया आवेदन
भगवानपुर : भगवानपुर प्रखंड के रतनपुरा पंचायत की पंचायत समिति सदस्या बबिता देवी ने शनिवार को बिहार के बेतिया पहुंचे रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा को एक आवेदन देकर भगवानपुर स्टेशन पर चार मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है . आवेदन में कहा गया है कि हाजीपुर – मुजफ्फरपुर […]
भगवानपुर : भगवानपुर प्रखंड के रतनपुरा पंचायत की पंचायत समिति सदस्या बबिता देवी ने शनिवार को बिहार के बेतिया पहुंचे रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा को एक आवेदन देकर भगवानपुर स्टेशन पर चार मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है . आवेदन में कहा गया है कि हाजीपुर –
मुजफ्फरपुर जंकशन के बीच सबसे अधिक राजस्व देने वाला भगवानपुर स्टेशन है, तथा लालगंज और महुआ विधान सभा क्षेत्र के यात्री इसी स्टेशन से देश के कोने कोने में यात्रा करने के लिए ट्रेन पकड़ते हैं. आवेदन में कहा है कि ट्रेन संख्या 15707 /15708 आम्रपाली एक्सप्रेस, 15609/15610 अवध असम एक्सप्रेस, 12565/12566 बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस, 46603/46604 जनसाधारण एक्सप्रेस इन चारों ट्रेनों का ठहराव कराया जाए.
भगवानपुर स्टेशन पर ठहराव कराने से प्रतिदिन हजारों यात्रियों को पटना, हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर स्टेशन जाकर ट्रेन पकड़ने के लिए होने वाली कठिनाइयों से राहत मिल जायेगी .