जिले में शराब के धंधेबाजों पर नकेल कसने की कवायद
हाजीपुर : जिले में शराब के धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए पुलिस कप्तान ने विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया है. खास कर दियारा क्षेत्रों में संचालित देशी शराब के भट्ठियों के संचालकों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने एक रणनीति बनायी है. इसी कड़ी में एसपी के निर्देश पर चार टीम का […]
हाजीपुर : जिले में शराब के धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए पुलिस कप्तान ने विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया है. खास कर दियारा क्षेत्रों में संचालित देशी शराब के भट्ठियों के संचालकों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने एक रणनीति बनायी है. इसी कड़ी में एसपी के निर्देश पर चार टीम का गठन किया गया है.
टीम अहले सुबह और शाम छह बजे के बाद चिह्नित क्षेत्रों में छापेमारी और तलाशी अभियान चलायेगी. इस दौरान टीम दियारा क्षेत्रों के साथ-साथ नदी के किनारे संचालित देशी शराब बनाने की भट्ठियों को ध्वस्त करेगी और इस सिलसिले में चिह्नित धंधबाजों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करेगी. देशी शराब के निर्माण और धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है. चारों टीम की मॉनीटरिंग स्वयं एसपी करेंगे. पहली टीम का नेतृत्व हाजीपुर के एएसपी रशीद जमां करेंगे.