मारपीट में 29 लोगों पर दर्ज की गयी प्राथमिकी
लालगंज : थाना क्षेत्र के अलग-अलग दो स्थानों पर पूर्व में हुए मारपीट के विवादों में अस्पताल में भरती व घायलों से लिए गये बयानों के आधार पर लालगंज थाने में अलग अलग चार मामले दर्ज किये गये, जिसमें 29 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी. बताते चलें की 19 मई को थाना क्षेत्र […]
लालगंज : थाना क्षेत्र के अलग-अलग दो स्थानों पर पूर्व में हुए मारपीट के विवादों में अस्पताल में भरती व घायलों से लिए गये बयानों के आधार पर लालगंज थाने में अलग अलग चार मामले दर्ज किये गये, जिसमें 29 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी. बताते चलें की 19 मई को थाना क्षेत्र के पुरखौली गांव में रात्रि के नौ बजे के करीब दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई थी, जिसमें दर्जन भर लोग घायल हुए थे. घायलों को ग्रामीणों ने रेफरल अस्पताल लालगंज में भरती कराया था.
जहां से पांच लोगों को गंभीरावस्था में सदर अस्पताल हाजीपुर में भरती कराया गया था. फिर उसमें से एक व्यक्ति शत्रुघ्न महतो को चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया था. जिसका इलाज अभी जारी है व स्थिति गंभीर बनी हुई है. उक्त मामले में एक पक्ष के शंकर राय ने दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठी डंडे से मार कर घायल कर देने का आरोप लगाते हुए राहुल कुमार उर्फ शशि कुमार, गोलू कुमार, कन्हैया कुमार, शिवशंकर कुमार समेत 13 लोगों को नामजद िकया है. वहीं दूसरे पक्ष के रवींद्र सिंह ने लाठी डंडे से मारकर कई लोगों को घायल कर देने मामले में जमादार राय, दीपक कुमार, रामचंद्र राय, शंकर राय समेत दस को नामजद िकया है.
दूसरी ओर शाहदुल्लाहपुर गांव में 21 मई को दो पक्षों में हुए मारपीट में दोनों पक्ष से तीन लोग घायल हो गये, जिन्हें लोगों ने रेफरल अस्पताल लालगंज में भरती कराया. जहां अलग अलग दोनों पक्षों के लोगो ने फर्द बयान दर्ज कराया, जिसमे एक पक्ष के नरेश पासवान की पत्नी सुनीता देवी ने अपने पड़ोसी सुजय पासवान, विजय पासवान एवं राजीव पासवान द्वारा खेत से बकरी भगाने को कहने पर खुद के एवं अपने पति को मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. विजय पासवान ने अपने परोसी नरेश पासवान एवं उसके सहयोगी द्वारा गरदन पर फरसा से वार करने जिससे बचने के क्रम में हाथ काट जाने तथा उनलोगों द्वारा अपनी पत्नी इंदु देवी को भी मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाते हुए नरेश पासवान, सुरेश पासवान समेत चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.