डॉक्टर के घर का ताला काट लाखों की चोरी

हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के सांचीपट्टी कॉलोनी में रविवार की रात एक डॉक्टर के घर का ताला काट कर घर में रखे नकद एक लाख रुपये एवं पचास हजार के गहनों की चोरी कर ली गयी. घटना तब हुई, जब घर पर डॉक्टर के परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था. पीड़ित चिकित्सक डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 3:33 AM

हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के सांचीपट्टी कॉलोनी में रविवार की रात एक डॉक्टर के घर का ताला काट कर घर में रखे नकद एक लाख रुपये एवं पचास हजार के गहनों की चोरी कर ली गयी. घटना तब हुई, जब घर पर डॉक्टर के परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था. पीड़ित चिकित्सक डॉ मुकेश अपने नर्सिंग होम पर गये हुए थे. सुबह जब घर वापस आये, तो गेट का ताला कटा हुआ देख उनके होश उड़ गये. घर के दो कोठरी का ताला भी कटा था. कोठरी में रखे आलमीरा का ताला भी कटा था.

आलमीरा में रखे एक लाख नकद एवं पचास हजार रुपये के कीमती गहने भी गायब थे. वहीं, चारों ने दूसरी कोठरी में रखे बक्से को भी खोला था, मगर उसमें कोई कीमती सामान नहीं हाेने की वजह से सामान को इधर-उधर फेंक कर फरार हो गये. घटना की सूचना डॉ मुकेश ने नगर थाने को दिया, सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस डॉक्टर के घर पहुंची और मामले की छानबीन की. डॉक्टर ने बताया कि पिछले कई सालों से वे भरत शर्मा के मकान में दुसरे मंजिल पर किराये पर रहते हैं.

नीचे मकान मालिक रहते है. उन्हाने बताया कि उनका जौहरी बाजार स्थित मैट्रो इमरजेंसी हॉस्पिटल निर्जी नर्सिग होम है. कल रात में अपने नर्सिग होम पर ही रुक गया था. सुबह जब मैं अपने घर लोटा, तो ऊपर जाने वाले मैन गेट का ताला कटा था. जब में ऊपर गया तो मेरो दोनों कठोरी में लगा ताला कटा था. एक कोठरी में रखा आलमारी का ताला भी कटा था. आलमीरा में रखा एक लाख नगद जो की नर्सिंग होम का पैसा था. इस संबंध में डॉ मुकेश ने एक प्राथमिकी नगर थाने में अज्ञात चारों के खिलाफ दर्ज करायी.

Next Article

Exit mobile version