पत्नी को मारपीट कर घर से भगाया, लगायी गुहार
पटेढ़ी बेलसर : बेलसर ओपी थाना क्षेत्र के चकदौलत गांव की एक विवाहिता को उसके पति ने मारपीट कर घर से भगा दिया. महिला ने बेलसर पुलिस से मामले में कार्रवाई की गुहार लगायी है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है. पीड़िता का ससुराल बेलसर ओपी के चकदौलत गांव में है. वह […]
पटेढ़ी बेलसर : बेलसर ओपी थाना क्षेत्र के चकदौलत गांव की एक विवाहिता को उसके पति ने मारपीट कर घर से भगा दिया. महिला ने बेलसर पुलिस से मामले में कार्रवाई की गुहार लगायी है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है. पीड़िता का ससुराल बेलसर ओपी के चकदौलत गांव में है. वह फिलहाल मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना अन्तर्गत मैहरी गांव स्थित मायके में अपने दो पुत्रों के साथ रह रही है.
थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी में महिला ने बताया है कि उसकी शादी 2006 में चकदौलत गांव निवासी मो. हाकिम मिया के पुत्र मो. अली के साथ हुई थी. शादी के बाद उसके दो पुत्र हुए. एक दिन पति ने मारपीट कर घर से भगा दिया. तब से मायके में ही है. पति द्वारा गुजारा-भत्ता भी नहीं दिया जा रहा है. पीड़िता ने बताया कि उसने सउदी अरब जाने के लिए पासपोर्ट बनवा लिया है. वह दूसरी शादी करने के फिराक में भी है. ओपी अध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया की पीड़िता के बयान पर वैशाली बेलसर कांड संख्या129/17 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।