खंजाहाचक में दो पक्षों के बीच मारपीट, पांच घायल
लालगंज. : खंजाहाचक गांव में बुधवार की दोपहर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गये, जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल लालगंज में भरती कराया गया. घायलों में खंजाहाचक निवासी कुनकुन सिंह, द्वारिका सिंह, सत्यम कुमार, जियालाल सिंह एवं अजित सिंह शामिल हैं. घायल कुनकुन सिंह […]
लालगंज. : खंजाहाचक गांव में बुधवार की दोपहर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गये, जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल लालगंज में भरती कराया गया.
घायलों में खंजाहाचक निवासी कुनकुन सिंह, द्वारिका सिंह, सत्यम कुमार, जियालाल सिंह एवं अजित सिंह शामिल हैं. घायल कुनकुन सिंह ने पुलिस को बताया कि फसल लगे खेत से ट्रैक्टर ले जाने से रोकने पर गांव के ही राकेश पासवान गाली-गलौज करने लगे व अपने सहयोगियों मुकेश पासवान, बेदमिया देवी आदि को साथ लेकर मारपीट कर घायल कर दिया. कुनकुन सिंह ने बताया कि मेरे खेत में फसल लगा था.
इसके बावजूद राकेश पासवान मेरे खेत से ट्रैक्टर ले जाना चाह रहे थे. राकेश पासवान ने हसुआ से प्रहार कर मेरा हाथ काट दिया.