लापरवाही . जलापूर्ति केंद्र 14 वर्षों से पड़ा है बंद
Advertisement
अशुद्ध पानी से बीमार हो रहे लोग
लापरवाही . जलापूर्ति केंद्र 14 वर्षों से पड़ा है बंद देसरी : प्रखंड क्षेत्र की जहांगीरपुर शाम पंचायत के ममरेजपुर स्थित जलापूर्ति केंद्र 14 वर्षों से ठप पड़ा हुआ है, जिसके कारण दो गांवों के लोग आर्सेनिक युक्त पानी मजबूरन पी रहे हैं. जलापूर्ति केंद्र का निर्माण वर्ष 2000 में कराया गया था, शिलान्यास तत्कालीन […]
देसरी : प्रखंड क्षेत्र की जहांगीरपुर शाम पंचायत के ममरेजपुर स्थित जलापूर्ति केंद्र 14 वर्षों से ठप पड़ा हुआ है, जिसके कारण दो गांवों के लोग आर्सेनिक युक्त पानी मजबूरन पी रहे हैं. जलापूर्ति केंद्र का निर्माण वर्ष 2000 में कराया गया था, शिलान्यास तत्कालीन पीएचइडी मंत्री दिवंगत मुंशीलाल राय ने किया था. धर्मपुर एवं ममरेजपुर गांव के लोगों के बीच शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होने लगी थी,
लेकिन यह केंद्र लगभग ढाई वर्ष के बाद खराब होकर ठप पड़ गया, जो आज तक बंद है. इसके कारण यहां के हजारों लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है. गांव में मात्र चार-पांच ही ऐसे चापाकल हैं, जो गहराई तक गड़े हुए हैं, जिन पर लोग आश्रित है. सरकारी दस्तावेज के अनुसार ममरेजपुर में पांच सौ और धर्मपुर रामराय में 13 हजार 172 लोग बसते हैं. सभी आर्सेनिक युक्त पानी पी रहे हैं.
चालू करने की उठी मांग : बंद पड़े जलापूर्ति केंद्र को शीघ्र चालू करने की मांग स्थानीय विधायक सह कला संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम से मुखिया इंदु देवी, प्रमुख रामजन्म राय, समिति सदस्य मुरली प्रसाद मुकेश, राजद नेता प्रवीण राय, बैद्यनाथ राय, पूर्व मुखिया साधु राय ने की है. इस संबंध में बीडीओ अभ्युदय ने बताया कि जलापूर्ति केंद्र को चालू करने के लिए संबंधित विभाग को लिखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement