अदिनपुर में चोरों ने लाखों रुपये के आभूषण चुराये

लालगंज : गुरुवार की रात्रि थाना क्षेत्र के अदिनपुर गांव निवासी डॉ ब्रजमोहन सिंह के घर में चोरों ने चोरी कर ली. उक्त परिवार को लाखों रुपये की चपत लगी है. सूचनानुसार गुरुवार की रात खाना खाकर घर की सभी महिलाएं व बच्चे छत पर सो गये, तो डॉ ब्रजमोहन एवं उनकी पत्नी दरवाजे पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2017 8:05 AM
लालगंज : गुरुवार की रात्रि थाना क्षेत्र के अदिनपुर गांव निवासी डॉ ब्रजमोहन सिंह के घर में चोरों ने चोरी कर ली. उक्त परिवार को लाखों रुपये की चपत लगी है. सूचनानुसार गुरुवार की रात खाना खाकर घर की सभी महिलाएं व बच्चे छत पर सो गये, तो डॉ ब्रजमोहन एवं उनकी पत्नी दरवाजे पर अपने बीमार पिता की देखभाल के ख्याल से सो गये.
चोर घर के पीछे के दरवाजे से दाखिल कर गये और तीन कमरों में रखे बक्से का ताला काट कर, उसमें रखे लगभग पांच लाख मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण, कपड़े एवं 10 हजार नकद की चोरी कर ली.
वहीं जाते समय सात आठ सूटकेस ले भागे. इसकी जानकारी लोगों को सुबह में हुई, तब घर में हंगामा मच गया. जब गांव वालों को इसकी सूचना मिली, तो देखने वालों की भीड़ लग गयी. इसी बीच किसी ने सूचना दी कि पास के आम के गाछी में टूटे हुए कुछ सूटकेस पड़े हैं.
जब लोग देखने गये, तो वहां टूटे सूटकेस के अलावा एक भी सामान नहीं था. लोगो ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. जांच में पहुंची लालगंज पुलिस को गृह स्वामिनी नीलम देवी ने बताया कि उनकी बड़ी एवं मंझली बेटी का ससुराल सुदूर देहात में है. वे अपने अपने पति एवं बच्चों के साथ दिल्ली में रहती हैं. दोनों बेटियों के लाखों रुपये का आभूषण एवं कपड़े यहीं पर रखे थे, जिनकी चोरी मेरे अन्य सामान के साथ हो गयी. घटना के बाद पुलिस जांच में लग गयी.

Next Article

Exit mobile version