वैशाली : बिहार में वैशाली से लोजपा सांसद रामा सिंह के इकलौटे पुत्र राजीव सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.प्राप्तजानकारीके मुताबिक राजीव सिंह अपनी कारको खुद ड्राइव कर पटना से दिल्ली जा रहे थे. दुर्घटना इलाहाबाद के सोराव थाना क्षेत्र के बनकट गांव के सामने इंडिया-कोखराज हाईवे पर हुई.
बताया जाता है कि कार की गतितेजहोने के असंतुलित हो गयी और आगे खड़ी ट्रक से जाकर भिड़ गयी.हादसेमें राजीव की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना आज दोपहर तीन बजे घटितहुई. बताया जा रहा है कि जानकारी मिलते ही लोजपा सांसद रामा किशोर पटना से इलाहाबाद के लिए रवाना हो गए हैं.