जंदाहा : केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने देश की रक्षा में शहीद हुए वीर सपूतों के परिवार की मदद के लिए एक अनूठी पहल की है.इसके तहत देश भर के विभिन्न स्थानों पर एसोसिएशन के सदस्यों ने शहीदों के परिवार का सम्मान किया और उन्हें सहायता हेतु धनराशि प्रदान की. इसी के तहत रविवार को जंदाहा के लोमा गांव के सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए अमर शहीद अभय कुमार के घर पहुंचे,
जहां सदस्यों ने सर्वप्रथम अमर शहीद के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इसके बाद शहीद की बेवा तान्या को एसोसिएशन की ओर से प्रदत एक लाख रुपये का ड्राफ्ट प्रदान किया. मौके पर संजय प्रसाद, डॉ भूपेंद्र मोहन, प्रेम किशोर गुप्ता, लखेंद्र पासवान, मुखिया सत्यनारायण चौधरी, मुखिया धनराज राय, सुजीत कुमार आदि मौजूद थे.