13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से बच्चे की मौत, तीन घायल

दुखद . बगीचे में आम चुनने गये थे बच्चे हाजीपुर : रविवार की दोपहर जिले में तेज आंधी-बारिश के बीच रुक-रुक कर हुए वज्रपात ने बरांटी ओपी क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के एक बागीचे में आम चुनने गये बच्चों पर अपना कहर बरपाया. वज्रपात से एक बच्चे की मौत हो गयी, वहीं एक बच्ची समेत […]

दुखद . बगीचे में आम चुनने गये थे बच्चे

हाजीपुर : रविवार की दोपहर जिले में तेज आंधी-बारिश के बीच रुक-रुक कर हुए वज्रपात ने बरांटी ओपी क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के एक बागीचे में आम चुनने गये बच्चों पर अपना कहर बरपाया. वज्रपात से एक बच्चे की मौत हो गयी, वहीं एक बच्ची समेत तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. बच्चों पर वज्रपात की खबर गांव में फैलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने आनन-फानन में वज्रपात के शिकार बच्चों को सदर अस्पताल पहुंचाया.
घायलों में 10 वर्षीया निक्की कुमारी, पांच वर्षीय शाहिल और उसका भाई हर्ष शामिल हैं.
हर्ष और शाहिल दोनों जगदीशपुर गांव के टुनटुन पटेल के पुत्र हैं. वहीं निक्की उसी गांव के विगन पटेल की पुत्री है. मृतक विशाल कुमार औद्योगिक थाना क्षेत्र के हिलालपुर का रहने वाला था. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रविवार की दोपहर तेज आंधी व बारिश के आने के बाद सभी बच्चे झोला लेकर जगदीशपुर के एक बागीचे में गये थे. इसी बीच वे वज्रपात की चपेट में आ गये. हिलालपुर पंचायत के मुखियापति लालबाबू भगत ने सदर अस्पताल पहुंच कर मृत विशाल के परिजनों को ढाढ़स बंधाया. मुखिया ने बताया कि मृत बच्चा भाजपा नेता शंभु साह का भतीजा है. वह भी सभी बच्चों के साथ बागीचे में आम चुनने गया था.
परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल : वज्रपात के शिकार बच्चों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. चिकित्सकों द्वारा विशाल को मृत घोषित किये जाने के बाद घायल व अस्पताल में इलाजरत बच्चों के परिजनों के भीतर एक डर-सा बैठ गया. हालांकि कुछ ही देर में चिकित्सकों ने बताया कि घायल सभी बच्चे अब खतरे से बाहर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें