23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ ऑफिस पर माकपा ने किया प्रदर्शन

एसडीओ को 16 सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन हाजीपुर : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को माकपा कार्यकर्ताओं ने सदर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम स्थित कला मंच पर धरना भी दिया. प्रदर्शनकारियों में महिला व पुरुष कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रदर्शन के बाद 16 […]

एसडीओ को 16 सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन

हाजीपुर : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को माकपा कार्यकर्ताओं ने सदर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम स्थित कला मंच पर धरना भी दिया. प्रदर्शनकारियों में महिला व पुरुष कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रदर्शन के बाद 16 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सदर एसडीओ रवींद्र कुमार को सौंपा गया. धरना सभा की अध्यक्षता सिमरा खुर्द के शाखा सचिव महेश राय ने की. प्रदर्शन का नेतृत्व राजनारायण सिंह, रामाशंकर भारती,
रामजी राम एवं सीपीआइएम के जिला सचिव राजेंद्र पटेल ने किया. सभा में वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आरएसएस का प्रचारक बताया. सभा को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के सभी वादे झूठे निकले. जनता की रोजी रोटी एवं जन कल्याणकारी योजनाओं पर केंद्र सरकार हमलावर की भूमिका में है.
सार्वजनिक क्षेत्रों को औने-पौने दाम पर पूंजीपतियों को सौंपने की साजिश चल रही है. रोजगार गारंटी योजना एवं जन वितरण प्रणाली को भी सरकार समाप्त करना चाहती है. श्रम कानूनों एवं उद्योगों से संबंधित कानूनों को पूंजीपतियों के पक्ष में करने की साजिश भी की जा रही है. साथ-साथ आरक्षण को भी समाप्त करने की अप्रत्यक्ष रूप से कोशिश जारी है. वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार कर्मचारियों एवं मजदूरों के आंदोलन के प्रति उदासीन बनी हुयी है.
श्री भारती ने इस अवसर पर कहा कि राज्य में भूमिहीन मजदूर सरकारी जमीन पर बसे हैं. लेकिन उन्हें बासकित पर्चा देने को लेकर भी उदासीनता बरती जा रही है. महा दलित टोलों में संपर्क सड़क की व्यवस्था नहीं है. चकयाज कृषि फॉर्म, सरसईं पोखर, रानी पोखर, अजमतपुर परती, अंधरबाड़ा परती में बसे गरीबों को बासकित पर्चा नही मिलने की बात कही. इस अवसर पर जातीय व सांप्रदायिक दंगों पर रोक लगाने, भूमिहीन दलितों एवं मजदूरों को पांच डिसमल जमीन देने, बासकित परचा देने सहित 16 मांगों के समर्थन में माकपा कार्यकर्ताओं ने अपने आवाज बुलंद की. इस मौके पर विजय महाराज, शारदा देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें