रिजल्ट आते ही कहीं खुशी, कहीं गम
पटेढ़ी बेलसर : इंटरमीडिएट के तीनों संकायों के रीजल्ट जारी होते ही कहीं खुशी, तो कहीं गम का नजारा देखने को मिला. जिन छात्रों को कामयाबी हासिल हुई, उनके घर जम कर जश्न मना व मिठाइयां बांटी गयीं. लेकिन जो छात्र असफल हुए, उनके घरों में उदासी छा गयी है. रिजल्ट के इंतजार में इंटरनेट […]
पटेढ़ी बेलसर : इंटरमीडिएट के तीनों संकायों के रीजल्ट जारी होते ही कहीं खुशी, तो कहीं गम का नजारा देखने को मिला. जिन छात्रों को कामयाबी हासिल हुई, उनके घर जम कर जश्न मना व मिठाइयां बांटी गयीं. लेकिन जो छात्र असफल हुए, उनके घरों में उदासी छा गयी है. रिजल्ट के इंतजार में इंटरनेट कैफे पर सुबह से ही भीड़ लगी रही. इस बार का परिणाम हैरान करने वाला था.
बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं परीक्षा उत्तीर्ण करने में असफल रहे. इस कारण तृतीय श्रेणी से भी इंटर पास करने वालों में राहत दिखायी पड़ रही है.
जिले में टॉप थ्री के अलावा विज्ञान विषयों के साथ इंटर की परीक्षा में बेहतर नतीजे प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों में आरएन कॉलेज के मुन्ना कुमार को 369, चौरसिया राज किशोर कॉलेज के अमन कुमार को 387, सुकदेव मुखलाल कॉलेज के विक्की कुमार को 369, एसबीएस कॉलेज देसरी के आलोक पासवान को 370, बीएमडी कॉलेज दयालपुर के यशराज को 383, एमएसआरडीएस कॉलेज इस्माइलपुर बिदुपुर के विक्रम कुमार को 369, जयमुरत राय कॉलेज निरपुर पातेपुर के गुलाम रब्बानी को 383, अक्षवट कॉलेज महुआ के शशांक सिंह को 385, आरएलएसए कॉलेज प्रेम राज महुआ के नितिन कुमार को 382, समता कॉलेज जंदाहा के सुभाष कुमार को 386, एमआरएसएसएसएस स्कूल हरपुर मिरजा नगर महुआ के अंकित कुमार को 388, उसी स्कूल के ज्ञान रंजन को 385, ब्रहमानंद पंजियार कॉमर्स कॉलेज लालगंज के आदर्श कुमार भारती को 368अंक मिले.
ये सभी छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुये. उधर कॉमर्स विषय से जमुनीलाल कॉलेज की रिम्मी कुमारी को 338, एसएम इंटर कॉलेज हाजीपुर की रितु रानी को 345, देवचन्द्र कॉलेज के विकास को 339, एबीएस कॉलेज लालगंज के दीपलाल को 344, उसी कॉलेज के पंकज कुमार सोनी 337, एनएन कॉलेज सिंघारा वैशाली के रोहित कुमार को 335, आदर्श इंटर कॉलेज वैशाली की आध्या को 343, ग्रीन फील्ड नॉलेज सीटी के जीतेश कुमार को 337 अंक मिले.सभी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण रहे.