वार्ड में पेयजल की समस्या से परेशान हैं यहां के लोग
हाजीपुर : नगर के वार्ड नंबर 16 में लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है. वार्ड के अधिकतर इलाकों में अभी तक वाटर सप्लाइ की पाइप लाइन नहीं पहुंच पायी है.वार्ड में पर्याप्त चापाकल भी नहीं हैं. पानी खरीद कर पीना लोगों की मजबूरी बनी हुई है. इस वार्ड से सरिता कुमारी दोबारा […]
हाजीपुर : नगर के वार्ड नंबर 16 में लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है. वार्ड के अधिकतर इलाकों में अभी तक वाटर सप्लाइ की पाइप लाइन नहीं पहुंच पायी है.वार्ड में पर्याप्त चापाकल भी नहीं हैं. पानी खरीद कर पीना लोगों की मजबूरी बनी हुई है. इस वार्ड से सरिता कुमारी दोबारा पार्षद चुनी गयी हैं. इस बार के चुनाव में नगर के सभी 39 वार्डों को मिला कर देखें, तो सबसे ज्यादा मत प्राप्त करने वाली उम्मीदवार सरिता ही रही हैं. वार्डवासियों का कहना है कि पिछले पांच वर्ष के दौरान वार्ड में विकास के कई कार्य हुए. सड़कें बनीं, नालों का निर्माण हुआ और सभी मोहल्लों में रोशनी का भी प्रबंध हुआ. इन सबके बावजूद लोगों को पेयजल संकट से निजात नहीं मिली. वार्ड में जो चापाकल लगाये गये, वे भी कुछ ही समय में खराब हो गये. हालांकि वार्ड के कई मोहल्ले में सड़क और नाले की समस्या अभी बनी हुई है.
इन सब पर भारी पड़ रही है गुदरी बाजार की समस्या. शहर के इस सबसे महत्वपूर्ण बाजार में न पेयजल और न रोशनी की सुविधा है. गल्ले और सब्जी की इस सबसे बड़ी मंडी में एक अदद चापाकल भी नहीं है. अतिक्रमण के कारण गुदरी बाजार का हाल बुरा है. यहां की मुख्य सड़क पर जो अतिक्रमण का नजारा है, इससे दुकानदार और खरीदार ही नहीं बल्कि रास्ते से गुजरने वाले हर आदमी को परेशानी होती है. गुदरी बाजार परिसर में मछली मंडी के निकट लगी सोलर लाइट भी शोभा की वस्तु बनी हुई है. वर्षों से यह लाइट खराब पड़ी है. वहीं चौधरी मुबारक अली मोहल्ले में खुले नाले के कारण लोग परेशानी महसूस करते हैं.
पिछले पांच वर्ष तक वार्ड की जनता की जो सेवा की है, उसका इनाम मिला है. वार्डवासियों को समस्याओं से निजात दिलाना ही मेरा लक्ष्य रहा है और आगे भी रहेगा. कहीं भी समस्याएं तो बहुत रहती हैं, लेकिन एक साथ सारी समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता.
मैं निरंतर प्रयास में यकीन रखती हूं. बीते पांच साल के दौरान सेवा भाव से काम करते हुए जनता की तकलीफों को दूर करने का प्रयास करती रही हूं. इस दौरान कई बड़ी समस्याओं का निदान किया गया. जहां सड़क की स्थिति जर्जर थी, वहां सड़क बनायी गयी. जहां नाला के अभाव में लोगों को परेशानी हो रही थी, वहां नाला का निर्माण हुआ. वार्ड के सभी पोलों पर स्ट्रीट लाइट लगायी गयी. साफ-सफाई की स्थिति बेहतर बनाने की कोशिश की. कई समस्याएं रह गयी हैं, जिन्हें दूर करना है. मेरा काम देख कर ही लोगों ने मुझ पर दोबारा भरोसा किया है.
वार्डवासियों की हर परेशानी दूर करने की भरसक कोशिश करूंगी. पेयजल की समस्या दूर करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. हर मोहल्ले में वाटर सप्लाइ की पाइप लाइन बिछायी जायेगी, ताकि लोगों को पीने के पानी की किल्लत नहीं झेलनी पड़े. गुदरी बाजार में पहले पानी जमा होने के कारण चलना मुश्किल होता था.