हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर में बिदुपुर प्रखंड के रहिमापुर गांव में बुधवार की सुबह बहन की डोली व भाई की अर्थी जब एक साथ घर से निकली, तो इस हृदय विदारक दृश्य को देखकर हर किसी की आंखें नम हो गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. दुल्हन बनी बहन चीत्कार मार कर रो रही थी. बरातियों की आंखें भी नम थी. परिजनों ने किसी तरह बेटी की डोली को विदा किया. डोली विदा करने के बाद भाई के शव का अंतिम संस्कार किया गया.
करेंट की चपेट में आया और बेसुध होकर गिर पड़ा
मिली जानकारी के अनुसार बिदुपुर के रहिमापुर गांव में नवाब लाल सिंह की पुत्री सीमा कुमारी की शादी को लेकर मंगलवार की रात राजापाकर के बैकुंठपुर से बरात आयी थी. लड़की के चचेरे भाई 18 वर्षीय सुनील कुमार ने पहले फलदान और तिलक की रस्म अदा की. धूमधाम से दरवाजा लगने के बाद शादी की रस्म शुरू हुई. इसी बीच घर में ही सुनील करेंट की चपेट में आ गया और बेसुध होकर गिर पड़ा.
इलाज के लिए ले गये हाजीपुर, लेकिन…
शादी की रस्म पूरी होने के बाद दुल्हन जब अपने घर के अंदर प्रवेश की, तो जमीन पर गिरे भाई पर उसकी नजर पड़ी. उसके शोर मचाने पर जुटे परिजन सुनील को इलाज के लिए हाजीपुर ले गये. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सुनील की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीण गम में डूब गये. शादी के मंगल गीत व खुशियां मातम में बदल गयी.
डोली को विदा करने के बाद किया गया अंतिम संस्कार
बुधवार की सुबह आनन-फानन में लड़की की डोली को विदा करने के बाद सुनील का अंतिम संस्कार किया गया. मृतक के पिता शत्रुघ्न सिंह गांव में ही साइकिल की दुकान खोल कर अपना जीवन यापन करते हैं.