Bihar News: दोनों आंखें फोड़ दी, कान भी काट लिया, वैशाली में क्षत-विक्षत मिला अधेड़ का शव

Bihar News : पटना जिले के करनौती बख्तियारपुर गांव निवासी अभय सिंह का पुत्र मनोरंजन सिंह पैर से दिव्यांग था. स्थानीय लोगों के अनुसार मनोरंजन सिंह अपने बहन के घर पर अकेले रहता था.

By Ashish Jha | December 19, 2024 12:54 PM

Bihar News: हाजीपुर. वैशाली जिले के बिदुपुर में एक अधेड़ की क्षत-विक्षत शव मिला है. बिदुपुर थाना क्षेत्र के बिदुपुर राम जानकी ठाकुरवाड़ी के पीछे एक कमरे में अधेड़ व्यक्ति का संदिग्ध अवास्था में शव मिलने की सूचना पुलिस को दे दी गयी है. शव की दोनों आंखें गायब हैं और दोनों कान काट लिये गए हैं. शव पूरी तरीके से क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ था. स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची बिदुपुर पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है.

बहन के घर अकेले रहता था मनोरंजन

मिल रही जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मनोरंजन सिंह के रूप में हुई है. पटना जिले के करनौती बख्तियारपुर गांव निवासी अभय सिंह का पुत्र मनोरंजन सिंह पैर से दिव्यांग था. स्थानीय लोगों के अनुसार मनोरंजन सिंह अपने बहन के घर पर अकेले रहता था. मृतक की बहन और बहनोई दूसरे प्रदेश में रहते है. इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है. सूचना मिलने के बाद परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे.

हाजीपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

तीन दिनों से घर में सन्नाटा देख लोगों को हुआ शक

पिछले तीन दिनों से जब दिव्यांग मनोरंजन सिंह घर से नहीं निकले, तो लोगों को शक हुआ और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और घर में दिव्यांग शव पड़ा हुआ था. मृतक का क्षत-विक्षत शव देखकर स्थानीय लोग हत्या की बात बता रहे थे. लोगों ने बताया कि जिसका बन्द कमरे में शव मिला है, मृतक का आंख फोड़े हुए था और दोनों कान भी कटा हुआ था. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.

Also Read: Bihar News: सासाराम में रस्सी से हाथ और पैर बंधा शव कुएं से बरामद, पांच दिनों से लापता था छात्र

Next Article

Exit mobile version