चौथे चरण में 20 अक्टूबर को बिहार में मतदान होने हैं. वैशाली जिला के लालगंज प्रखंड के 20 पंचायतों में 20 अक्तबूर को मतदान होने हैं. चौथे चरण वाले प्रत्याशियों के बीच 7 अक्टूबर को चुनाव चिह्न का वितरण कर दिया था.
![Bihar Panchayat Election 2021 चुनाव करीब आते मतदाता के चरण में पहुंचे प्रत्याशी, देखिए ये पांच फोटो... 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-10/0d830bef-7e04-4586-a0ad-2ef582baecd5/_____________2.jpeg)
पंचायत चुनाव में प्रतीक चिह्न आवंटन के बाद प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. सुबह से लेकर शाम तक गांवों में प्रचार कर प्रत्याशी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं.
![Bihar Panchayat Election 2021 चुनाव करीब आते मतदाता के चरण में पहुंचे प्रत्याशी, देखिए ये पांच फोटो... 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-10/139d5cdb-97f9-4bd7-83d7-e5b8c2b8f146/_____________3.jpeg)
प्रत्याशियों के समर्थन में जिंदाबाद के नारों से गांव गुंज रहा है. इसकी एक बानगी लालगंज प्रखंड के पौड़ा मदन सिंह पंचायत में भी दिखा.
![Bihar Panchayat Election 2021 चुनाव करीब आते मतदाता के चरण में पहुंचे प्रत्याशी, देखिए ये पांच फोटो... 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-10/9bf9291d-806a-441a-980d-06744327680c/_____________4.jpeg)
![Bihar Panchayat Election 2021 चुनाव करीब आते मतदाता के चरण में पहुंचे प्रत्याशी, देखिए ये पांच फोटो... 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-10/18d522ca-8d4e-4a6a-9227-a55cabfbf6bb/_____________5.jpeg)