Loading election data...

‘मेरा गठबंधन सिर्फ बिहार की जनता से…’ वैशाली में चिराग पासवान ने भरी हुंकार

लोजपा (रा.) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को साहेबगंज में आयोजित जन आशीर्वाद महासभा को संबोधित किया. इस सभा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. इस सभा में जानिए चिराग ने क्या कहा.

By Anand Shekhar | March 10, 2024 3:32 PM

चिराग पासवान का गठबंधन, चिराग पासवान का समन्वय सिर्फ बिहार की जनता से है. हम जब तक जीवित रहेंगे तब तक बिहार की जनता के लिए समर्पित रहेंगे. बिहार में कई सरकारें आईं और कई सरकारें गईं. कई गठबंधन हुए और कई गठबंधन टूटे, लेकिन बिहार की हालत आज भी नहीं सुधरी. आज भी लोग रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं. लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को वैशाली लोकसभा क्षेत्र के साहेबगंज में जन आशीर्वाद महासभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. इस जनसभा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी.

सरकारों ने बिहार की जनता को क्या दिया? : चिराग पासवान

चिराग पासवान ने कहा कि बिहार हर साल बर्बादी की ओर बढ़ रहा है, यहां के लोगों की बुनियादी जरूरतें भी पूरी नहीं हो रही हैं. यहां जीतने वाली सरकारों ने जनता को क्या दिया? लोग रोजी-रोटी, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए पलायन करने को मजबूर हैं. बिहार की समस्याएं आज भी वही की वही हैं. उन्होंने कहा कि आज जाति से ऊपर उठकर 14 करोड़ बिहारियों को मुख्यधारा से जोड़ने की जरूरत है.

चिराग ने कहा कि पिछले दस साल से मुझे जमुई से चुनाव लड़ने का मौका मिला. यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है. जब मैं पहली बार जमुई गया तो यह सबसे पिछड़े जिलों में से एक था. नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक जमुई की रैंकिंग 99 थी. लेकिन जीतने के बाद मैंने वहां काम किया और आज जमुई 9वें स्थान पर है.

चिराग पासवान -पशुपति पारस में सीट को लेकर खींचतान जारी

बता दें कि एनडीए में अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. 2019 के लोकसभा चुनाव में छह सीटें जीतने वाली एलजेपी अब दो गुटों में बंट गई है. एक का नेतृत्व पशुपति कुमार पारस और दूसरे का नेतृत्व चिराग पासवान कर रहे हैं. दोनों ही एलजेपी द्वारा जीती गई छह लोकसभा सीटों पर अपना दावा कर रहे हैं और इससे कम पर मानने को तैयार नहीं हैं, जबकि पार्टी के बंटवारे के बाद पारस के पास पांच सांसद रह गए थे और चिराग अकेले रह गए थे. हालांकि, बाद में वैशाली सांसद वीणा सिंह चिराग के साथ आ गईं.

फिलहाल लोकसभा चुनाव की सीटों को लेकर चाचा-भतीजे के बीच खींचतान चल रही है. सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय करने के लिए चिराग पासवान ने गुरुवार को नई दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी. एनडीए नेताओं का दावा है कि बिहार में जल्द ही सीटों का बंटवारा हो जाएगा. लेकिन राजनीतिक हलकों में चिराग पासवान के भाषण के कई मायने निकाले जाने लगे हैं.

Exit mobile version