वैशाली के राघोपुर मे भीषण अग्निहादसे मे आज एक किशोरी की झुलस कर मौत हो गयी. वहीं इस अगलगी मे एक दंपती भी बुरी तरह से झुलस गया. इस घटना में पांच घर जल गये. वहीं इस घटना मे पांच गायों के भी झुलसने की खबर आ रही है जिसमे तीन गायों की मौत हो गयी, जबकि दो गायें बुरी तरह झुलस गईं. उक्त घटना राघोपुर मे रूस्तमपुर थाना क्षेत्र के रूस्तमपुर गांव के वार्ड नंबर पांच की है. इधर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में स्थानीय पदाधिकारियों की बड़ी लापरवाही उजागर होकर सामने आयी है. घटना की सूचना के बाद पशु चिकित्सा पदाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. वहीं सीओ का सरकारी मोबाइल लगातार बंद बता रहा था.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर लगभग 12:15 बजे देवेंद्र राय के घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी. तेज हवा के झोंके के साथ विकराल हुई आग की लपटों ने पांच घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की तेज उठती लपटों को देखकर वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. मौके पर पहुंचे राकेश राज, पिंटू सिंह ने घटना की जानकारी रूस्तमपुर थाना की पुलिस को दी. इसकी सूचना मिलते ही रुस्तमपुर एवं राघोपुर थाना से दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक देवेंद्र राय, दयानंद राय, अरविंद राय, अजय राय एवं धर्मेंद्र राय के घर समेत घर में रखे सभी सामान जल कर स्वाहा हो गए.
अगलगी की इस घटना में दयानंद राय की 10 वर्षीय पुत्री आलिया की झुलसकर मौत हो गयी. वहीं देवेंद्र राय के तीन गायों की झुलसने से मौत हो गयी जबकि दो गाय बुरी तरह आग में झुलस कर घीयल हो गयी. इस घटना मे देवेंद्र राय एवं उसकी पत्नी रजवंती देवी भी बुरी तरह झुलस गये. सभी का इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद अग्निपीड़ितों का रो-रोकर बुरा हाल है.