प्रेमी की शादी रुकवाने पहुंची युवती, परिजन ने की पिटाई

गोरौल में प्रेमी की शादी की सूचना पर मुजफ्फरपुर की एक युवती शादी रुकवाने के लिए गोरौल थाना क्षेत्र के हुसैना गांव में दुल्हन के घर पहुंच गयी. वह दुल्हन से मिलने की जिद करने लगी. वह खुद को दूल्हे की पत्नी बताने लगी, जिस पर परिजन व ग्रामीणों उसकी पिटाई कर दी़

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2020 8:26 AM

वैशाली : गोरौल में प्रेमी की शादी की सूचना पर मुजफ्फरपुर की एक युवती शादी रुकवाने के लिए गोरौल थाना क्षेत्र के हुसैना गांव में दुल्हन के घर पहुंच गयी. वह दुल्हन से मिलने की जिद करने लगी. वह खुद को दूल्हे की पत्नी बताने लगी, जिस पर परिजन व ग्रामीणों उसकी पिटाई कर दी़ युवती को बंधक बना कर लड़के व युवती के परिजनों को सूचना दी गयी़ दूल्हा व युवती के परिजन गांव पहुंचे. बाद में पंचायत कर बुधवार की देर रात दोनों की शादी करायी गयी. हालांकि, घंटों चले इस ड्रामे के दौरान की सूचना के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची.

Next Article

Exit mobile version