Bihar News: हाजीपुर में पति-पत्नी मिलकर करते थे ड्रग्स का धंधा, पुलिस ने छापेमारी कर तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

Bihar News: पुलिस ने कोटा ड्रग्स के साथ पति-पत्नी समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, इसके साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के पास से तीन मोबाइल और एक बाइक जब्त किया है.

By Radheshyam Kushwaha | November 11, 2024 5:01 PM

Bihar News: हाजीपुर. वैशाली जिले में तेजी से पांव पसार रहे ड्रग्स के नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में बिदुपुर थाना की पुलिस ने 429 डिब्बियों में 185.14 ग्राम कोटा ड्रग्स के साथ पति-पत्नी समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस दौरान तीन मोबाइल व एक बाइक को भी जब्त किया है. पकड़े गये धंधेबाजों की पहचान बिदुपुर थाना के गनीनाथ निवासी गजेंद्र राय की पत्नी सिंकु देवी, जवाहिर राय के पुत्र गजेंद्र राय तथा बिदुपुर थाना के कुतुबपुर काली स्थान निवासी लगनदेव राय के पुत्र अखिलेश कुमार बतायी गयी है. पकड़े गये आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया है. वहीं इस मामले में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

पुलिस ने तीनों लोगों के पास से ड्रग्स किया बरामद

यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने सोमवार को प्रेस बयान जारी कर दी. उन्होंने बताया कि 9 और 10 अक्टूबर की दरमियानी रात्रि में बिदुपुर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुतुबपुर काली स्थान निवासी अखिलेश कुमार बाइक से कोटा (ड्रग्स) लेकर बिदुपुर बाजार की ओर जाने वाला है, इसकी सूचना मिलते ही बिदुपुर थाना की पुलिस व बीडीओ की एक टीम गठित की गयी. इसके बाद पुलिस टीम ने बिहदारपुर के समीप वाहन चेकिंग करने लगी. इसी दौरान एक बाइक सवार पुलिस को देखकर बाइक घुमाकर भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. उसकी पहचान अखिलेश कुमार के रूप में हुई. तलाशी के दौरान उसके पास से एक काले रंग के पॉलीथिन में रखे 29 डिब्बियों में कुल 12.73 ग्राम कोटा ड्रग्स बरामद किया गया. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल व एक बाइक को जब्त कर लिया.

Also Read: Womens Asia Champions Trophy live: राजगीर खेल परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, लोगों को भारत के मैच का इंतजार

पति-पत्नी मिलकर करते थे ड्रग्स का धंधा

पुलिस ने जब पकड़े गये अखिलेश कुमार से बरामद ड्रग्स के संबंध में सख्ती से पूछताछ की, तो उसने पुलिस को बिदुपुर थाना के गनीनाथ निवासी गजेंद्र राय की पत्नी सिंकु देवी के यहां से कोटा ड्रग्स खरीदकर उसे बेचने की जानकारी दी. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर गजेंद्र राय के घर पर छापेमारी की. घर की तलाशी के दौरान पुलिस ने ट्रक पर रखे एक बैग से 172.41 ग्राम कोटा (ड्रग्स) एवं 02 मोबाइल को बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने गजेंद्र राय एवं उसकी पत्नी सिंकु देवी को गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद तीनों तस्करों को जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version