Loading election data...

बिहार: धधकती चिताओं के बीच दिखा उल्लास का रंग, सम्मत से पहले कौनहारा घाट पर खेली गयी मसान होली

बिहार में वैसे तो सम्मत (अगजा) जलने के बाद होली की शुरुआत होती है, लेकिन वैशाली के कौनहारा घाट में सम्मत से एक दिन पहले मसान होली का आयोजन हुआ. वैसे आज रात होलिका की विता भूमि पर राख से होली खेल की विधिवत शुरुआत होगी.

By Ashish Jha | March 24, 2024 12:28 PM
an image

हाजीपुर. हरि और हर की पावन भूमि हरिहर क्षेत्र के ऐतिहासिक कौनहारा घाट पर शनिवार की शाम राग-विराग का अद्भूत उत्सव उठा. एक ओर धधकती चिताएं थी, तो दूसरी ओर श्रद्धा और उल्लास रंग बिखरे. यूं तो बिहार में सम्मत (अगजा) जलने के साथ होली की शुरुआत होती है, लेकिन सम्मत के एक दिन पहले शनिवार की देर शाम ही कौनहारा घाट श्मसान में काशी के महाश्मसान मणिकर्णिका में आयोजित होने वाले मसान होली का अद्भुत दृश्य देखने को मिला. कौनहारा घाट श्मसान में उमड़े शिवभक्तों के सैलाब, साधु-संत, किन्नर आदि ने चिताओं की भस्म से होली खेली.

सम्मत के एक दिन पहले हुआ आयोजन

शनिवार की शाम नारायण नदी किनारे ऐतिहासिक कौनहारा घाट के श्मसान में सदियों बाद पहली बार मसान होली का आयोजन किया गया. धधकती चिता से उठते धुएं के बीच मेघगर्जन उत्पन्न कराती डमरूओं की आवाज, शंखध्वनि व उल्लास के वातावरण के बीच खेले होली मसाने में दिगंबर की धुन पर दूर-दूर से पहुंचे साधु-संत, अघोरी, तांत्रिक, किन्नर, यक्ष, गंधर्व, भूत-प्रेत बैताल का वेश बनाये शिवभक्तों ने जलती चिताओं का भस्म उड़ा कर एक-दूसरे से होली खेल रहे थे. हर ओर हर-हर महादेव व बम-बम भोले के जयकारे गूंज रहे थे.

घाट पर उमड़ा आस्था का सैलाब

हाजीपुर के कौनहारा घाट श्मसान में पहली बार आयोजित हो रहे अद्भुत चिता भस्म की मसान होली देखने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. शाम चार बजे से ही कौनहारा घाट पर श्रद्धालुओं का जुटना शुरू हो गया था. मसान होली के आयोजन के लिए 108 मन चिता की जली हुई लकड़ियों से कौनहारा घाट श्मसान पर चिता सजायी गयी थी.

Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला

कलाकारों ने बांधा समा

मसान होली महोत्सव में आये कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से महोत्सव को यादगार बना दिया. कलाकारों ने एक बढ़ कर एक भक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. देर रात तक कौनहारा घाट श्मसान में चिता भस्म की मसान होली व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन चलता रहा. इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु इस अद्भुत पल को देखने के लिए जुटे रहे.

Exit mobile version