छापा मारने गये पुलिसकर्मियों पर हमला, थानाध्यक्ष समेत कई घायल

तिसिऔता थाना क्षेत्र के बिझरौली गांव स्थित बिंदी चौक पर शराब की खरीद-बिक्री की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस की टीम पर शराब के धंधेबाजों व उनके समर्थकों ने हमला बोल दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2020 11:38 PM

जंदाहा (वैशाली) : तिसिऔता थाना क्षेत्र के बिझरौली गांव स्थित बिंदी चौक पर शराब की खरीद-बिक्री की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस की टीम पर शराब के धंधेबाजों व उनके समर्थकों ने हमला बोल दिया. घटना बुधवार देर रात की है. हमलावरों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी की, जिसमें तिसिऔता थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. इस दौरान गोलीबारी भी की गयी, जिसमें रंजीत पासवान की पत्नी सुधा देवी घायल हो गयी.

महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, घायल पुलिसकर्मियों का पीएचसी में इलाज किया गया. जानकारी के अनुसार, तिसिऔता थानाध्यक्ष नित्यानंद प्रसाद को सूचना मिली थी कि बिझरौली गांव के बिंदी चौक के पास शराब धंधेबाजों ने शराब मंगायी है. इसके बाद पुलिस ने रंजीत पासवान, कृष्णा पासवान, हीरा पासवान, इंद्रजीत पासवान व कुबरा पासवान के घरों पर छापेमारी की. लेकिन, महिलाओं ने पुलिस को घर में घुसने नहीं दिया. इसके बाद थानाध्यक्ष महिला पुलिस के साथ पहुंचे, जिसके बाद धंधेबाजों व आसपास के लोगों ने लाठी-डंडे से हमला बोल दिया और रोड़ेबाजी दी.

इस दौरान हमलावरों ने फायरिंग भी की. अचानक हुए हमले के कारण पुलिस को भागना पड़ा. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब धंधेबाजों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ जमीन विवाद में रोड़ेबाजी, पुलिस पर भी बरसाये पत्थरबहेड़ी (दरभंगा). थाना क्षेत्र के शेर गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ. इसमें कई लोग घायल हो गये. वहीं, विवाद शांत करने पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया.

इसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. घायल एएसआइ रवींद्र राम समेत अन्य पुलिसकर्मियों का इलाज पीएचसी में किया गया. स्थिति अनियंत्रित होते देख पुलिस ने हवाई फायरिंग की. जानकारी के अनुसार, गैरमजरूआ जमीन पर महादलित समाज के लोगों ने लाल झंडा लगा कर मिट्टी भरना शुरू कर दिया था.

इस पर गणेश यादव व रामचंद्र यादव का कब्जा था. दोनों ने लोगों को रोकने का प्रयास किया, तो मारपीट की गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीण एकजुट हो गये. पुलिस मामले को शांत करने में जुटी थी, लेकिन पुलिस की एक नहीं चली. मिर्ची पाउडर के साथ पत्थरबाजी में आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. सूत्रों की मानें तो पुलिस ने हवाइ फायरिंग करनी पड़ी.

Posted by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version