Road Accident: वैशाली में दूध की गाड़ी ने सड़क किनारे बने सेड में मारी जोरदार टक्कर, चार लोग गंभीर रूप से जख्मी
Bihar Road Accident News: हाजीपुर के नयागंज बाजार में एक दूध की गाड़ी ने चार लोगों को रौंदते हुए सड़क किनारे बने टीन शेड में जोरदार टक्कर मार दी है.
Bihar Road Accident News: वैशाली में अफरा-तफरी उस वक्त मच गई, जब एक तेज रफ्तार दूध की गाड़ी सड़क किनारे बने सेड को तोड़ते हुए भीतर जा घुसी. इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में भर्ती कराया गया है, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने एक घायल को सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया.
दूध की गाड़ी अनियंत्रित होकर मारी जोरदार टक्कर
जानकारी के अनुसार, बुधवार को नयागंज बाजार में दूध की गाड़ी सामान उतारने के लिए खड़ी थी, इसी दौरान सामने महनार की ओर से आ रहा टेंपो सड़क जाम में खड़ा था. जब दूध की गाड़ी चलने के लिए तैयार हुई तो स्टार्ट होने के दौरान अनियंत्रित हो गई और सामने खड़ा टेंपो को ठोकर मारते हुए सड़क किनारे लगे सेड को तोड़ते हुए अंदर जा घुसी. इसी दौरान दूध गाड़ी की चपेट में सड़क किनारे खड़ी एक मोपेड गाड़ी और एक साइकिल भी दूध गाड़ी की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं टेंपो पर सवार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
बिहार की खबरें पढ़नें के लिए यहां पर क्लिक करें
घटना में कई लोग घायल
मोपेड और साइकिल पर सवार व्यक्ति मसाले लेकर गांव में फेरी लगाकर बेचते हैं. लेकिन गंज बाजार पर भीड़ होने के कारण दोनों सड़क किनारे खड़े थे. घटना में टेंपो चालक भीखनपुर निवासी रंजन कुमार पिता लालदेव राय जख्मी हुआ है. इसके साथ ही टेंपो पर सवार स्थानीय निवासी नयागांव पूर्वी निवासी रामानंद साह पिता स्वर्गीय रामविलास साह, महनार निवासी मनोज साह पिता स्वर्गीय शिवजी साह, मोहनराम पिता स्वर्गीय युगल राम तैयबपुर खर्चम्मा जख्मी है, जबकि इस घटना में हरेंद्र साह की साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई.
Also Read: Road Accident: मधुबनी में नये साल की खुशियां मातम में बदली, तेज रफ्तार कार पांच लोगों को रौंदा