Loading election data...

वैशाली में एक बार फिर तीन व्यक्तियों की संदिग्ध मौत, दो की हालत गंभीर, परिजनों का दावा- पी ली थी शराब

वैशाली जिले में एक बार फिर तीन व्यक्तियों की संदिग्ध मौत होने की सूचना है. दो लोग बीमार बताये जा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि सभी ने कल रात शराब पीने का काम किया था. इन मौतों के पीछे का कारण जहरीली शराब का सेवन बताया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2022 11:26 AM

हाजीपुर. वैशाली जिले में एक बार फिर तीन व्यक्तियों की संदिग्ध मौत होने की सूचना है. दो लोग बीमार बताये जा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि सभी ने कल रात शराब पीने का काम किया था. इन मौतों के पीछे का कारण जहरीली शराब का सेवन बताया जा रहा है. घटना में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग जिंदगी और मौत से जुझ रहे हैं. घटना राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के बीरपुर गांव की है.

मृतकों के परिजनों ने बताया है कि गांव में ही पांच लोगों ने शुक्रवार की देर शराब पी थी, जिसके बाद शनिवार की सुबह से सभी की तबियत बिगड़ने लगी. तबियत बिगड़ने के बाद सभी को पटना के फतुहा में स्थित किसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग अभी भी बीमार हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

एक मृतक जंगली महतो के शव का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया था लेकिन दो व्यक्तियों के शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल लाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असली कारणों का पता चलेगा. अगर शराब से मौत हुई है तो विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

मृतकों में रामा महतो उम्र 50 वर्ष, राम प्रवेश महतो उम्र 35 वर्ष, जंगली महतो उम्र 35 वर्ष शामिल है जबकि पवन महतो बीमार है. इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की पड़ताल में लगी है. लोगों के बीच एक बार फिर यह सवाल चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर इतनी मनाही के बावजूद शराब की बिक्री कैसे हो रही है.

Next Article

Exit mobile version