17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली में पेट्रोल टैंकर में भीषण विस्फोट, चालक समेत तीन की मौत, कई लोग घायल

वैशाली जिले से एक बार फिर सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां पेट्रोल टैंकर फटने से 3 लोगों की मौत होने की सूचना है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर बुधवार को पेट्रोल टैंकर फटने से 3 लोगों की घटनास्थल पर ही जान चली गयी.

हाजीपुर. वैशाली जिले से एक बार फिर सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां पेट्रोल टैंकर फटने से 3 लोगों की मौत होने की सूचना है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर बुधवार को पेट्रोल टैंकर फटने से 3 लोगों की घटनास्थल पर ही जान चली गयी. कई लोगों के घायल होने की भी बात कही जा रही है. हादसे की सूचना मिलते ही गोरौल थाना पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. घटना गोरौल थाना क्षेत्र के गोढिया चौक और कटरमाला के पास की है.

दो हिस्से में बिखर गया तेल टैंकर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जोरदार आवाज के साथ टैंकर में विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में तेल टैंकर दो हिस्से में बिखर गया. इसी दौरान तीन लोग इसकी चपेट में आ गये. इससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. घटना के बाद से मौके पर अफरा तफरी मच गयी और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी है. पुलिस ने तीन मौतों की पुष्टि करते हुए कहा है कि इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लोगों ने आगजनी कर किया एनएच 22 को जाम

बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर की तरफ से टैंकर हाजीपुर की ओर जा रहा था. इसी बीच टैंकर गोढिया चौक के पास बेल्डिंग कराने के लिए एक बेल्डिंग दुकान पर रुका और जैसे ही बेल्डिंग का काम शुरू हुआ, उसी दौरान जोरदार विस्फोट हुआ. इसमें ट्रक के चालक खलासी सहित बेल्डिंग दुकानदार की मौत हो गई. इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर एनएच 22 को जाम कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग़ोरौल थाना के साथ भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें