Loading election data...

Vaishali Crime News: रंगदारी वसूलने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 अपराधी गिरफ्तार

Vaishali Crime News: वैशाली जिला के बिदूपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर निवासी किराना दुकानदार को फ़ोन कर के अपराधियों ने 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगी. साथ ही पैसे ना देने पर जान से मारने की भी धमकी दी. मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

By Anshuman Parashar | July 26, 2024 4:47 PM

Vaishali Crime News: वैशाली जिला के बिदूपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर निवासी किराना दुकानदार को फ़ोन कर के अपराधियों ने 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगी. साथ ही पैसे ना देने पर जान से मारने की भी धमकी दी. मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सशस्त्र बल के जवान ने अपराधियों को धर दबोचा

पुलिस अधीक्षक वैशाली के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा मामले के जांच के दौरान कई जानकारी प्राप्त हुई. जिसके आधार पर पुलिस की टीम ने बिदुपुर थाना अंतर्गत मोहनपुर पोखर इलाके में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार व्यक्तियों को आते देख उन्हें रुकने का इशारा किया , तो सभी भागने लगे. जिसे सशस्त्र बल के द्वारा पकड़ लिया गया. 

मुखिया से भी रंगदारी की मांग

अपराधी के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और 10 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ. साथ ही पुलिस ने उनके पास से कई सीम कार्ड भी ज़ब्त किए हैं। पुलिस ने जब सख़्ती से पूछताछ की तो अपराधियों ने अपना गुनाह कबूल किया. पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि उन्होंने किराना दुकानदार और मुखिया से रंगदारी की मांग की थी और साथ ही जान से मारने की भी धमकी दी थी.

इन अपराधियों को किया गया गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त बिदुपुर थाना क्षेत्र के मजलिसपुर गांव निवास शशिवंत सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार, बिदुपुर थाना क्षेत्र के चेचर गांव निवासी अरुण कुमार यादव के पुत्र रोहन कुमार, मजलिसपुर गांव निवासी राजेश कुमार के पुत्र तनिश कुमार, महनार थाना क्षेत्र के नौरंगपुर गांव निवासी वीरू चौधरी के पुत्र अभिनंदन कुमार बताया गया है. 

Next Article

Exit mobile version