वैशाली के राघोपुर में शराबियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, मामले में दो आरोपी गिरफ्तार…
Vaishali News: वैशाली के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर में पुलिस टीम पर हमला कर दी गई है. बता दें कि राघोपुर पश्चिमी गांव में नशा की हालत में कुछ लोग हंगामा कर रहे थे. पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद लोगों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर नशेड़ियों ने हमला कर दिया.
Vaishali News: वैशाली के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर में पुलिस टीम पर हमला कर दी गई है. बता दें कि राघोपुर पश्चिमी गांव में नशा की हालत में कुछ लोग हंगामा कर रहे थे. पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद लोगों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर नशेड़ियों ने हमला कर दिया. जिसमें जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.
सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर के द्वारा सभी पुलिसकर्मियों का प्राथमिक इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बेतिया में संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत, पुलिस को देख शव छोड़कर भागे परिजन, पुलिस मामले की जांच में जुटी…
पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए बदमाश स्थानीय निवासी रणवीर सिंह के 21 वर्षीय पुत्र अभिक कुमार एवं रणधीर सिंह के 28 वर्षीय पुत्र अमित कुमार बताया जा रहा है.
वहीं नशेड़ियों द्वारा किए इस हमले में जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव, एस आई जया कुमारी, सैप के जवान समशोन बाडला, राजमोहन पासवान, चालक शिवकुमार एवं सिपाही राकेश कुमार घायल हो गए. इस मामले में पुलिस ने दो नामजद समेत 8 से 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: नेपाल से देवघर जा रही तीर्थयात्री से भरी बस समस्तीपुर में पलटी, तीन दर्जन से अधिक यात्री जख्मी…
लाठी डंडे से पुलिस टीम पर लोगों ने किया हमला
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली तो हमलोग पहुंचे जहां कुछ लोग आपस में नशे की हालत में झगड़ रहे थे और गाली गलौज कर रहे थे. पुलिस की गाड़ी को देख सभी लोग एकजुट हो गए और पुलिस को गाली देने लगें. उसके बाद वो लोग लाठी डंडे से पुलिस पर हमला कर दिया. इसी दौरान कुछ लोगों ने तो पुलिसकर्मियों को पकड़कर घर में बंद करने का प्रयास करने लगे. उसके बाद पुलिसकर्मियों ने किसी भी तरह जान बचाकर भागे.
साइकोसिस और मेनिया की शिकार होकर बर्बाद हो रही हैं दुष्कर्म पीड़िताएं