वेलेंटाइन वीक शुरू, रोज डे पर पटना में बढ़ी गुलाब की मांग, जानें बाजार की क्या है तैयारी
इस सप्ताह की शुरुआत यानी वेलेंटाइन वीक की शुरुआत से हो रही है, जिसे ‘रोज डे’ के रूप मे मनाया जायेगा. इस खास सप्ताह के लिए राजधानी के बाजार मे रौनक दिखने लगी है, वेलेंटाइन वीक के हर थीम पर बाजार सज चुका है.
पटना. फरवरी का महीना युवाओं के लिए बेहद खास होता है. क्योंकि इसी महीने 14 फरवरी को ‘वेलेंटाइन डे’ मनाया जाता है. इस सप्ताह की शुरुआत यानी वेलेंटाइन वीक की शुरुआत से हो रही है, जिसे ‘रोज डे’ के रूप मे मनाया जायेगा. इस खास सप्ताह के लिए राजधानी के बाजार मे रौनक दिखने लगी है, वेलेंटाइन वीक के हर थीम पर बाजार सज चुका है.
गिले-शिकवे मिटाने का दिन
पटना के बाजार में इस मौके पर हर साल की तरह इस साल भी खूबसूरत तोहफे बिक रहे है. इसे लेकर युवाओं में भी खासा उत्साह है. इस दिन लोग जिससे प्यार करते है या जिसे पसंद करते है, उनसे अपने प्यार का इजहार गुलाब देकर करते है. वेलेटाइन वीक को सिर्फ कपल्स ही नहीं दूसरे लोग भी सेलिबरेट कर सकते है. किसी दोस्त या किसी से गिले-शिकवे मिटाने के लिए भी रोज डे बेहतर अवसर है.
‘रोज डे’ को लेकर बढ़ी गुलाब की मांग
रोज डे को लेकर भी फूलों की दुकानों पर पहले से ही ऑडर बुक हो चुके है. महावीर मंदिर के पास फूल विक्रेता राकेश कुमार ने बताया कि बुधवार को गुलाब के फूल 25 से 50 रुपये तक बिकने की संभावना है. रोज डे को सबसे अधिक ब्रिकी रेड रोज की होती है. ये गुलाब कोलकाता, बेगलुरु दिल्ली आदि से आता है.
सातों दिन का कॉम्बो पैक भी बाजार में है
बोरिंग रोड व कदमकुआं स्थत गिफ्ट स्टोर के ऑनर ने बताया कि इस इस साल की सबसे खास बात यह है कि सारे गिफ्ट सातों दिन के लिए अलग-अलग बॉक्स मे उपलब्ध है. इसकी कीमत पांच सौ रुपये से लेकर आठ हजार तक है. वही अन्य गिफ्ट की बात करे तो चॉकलेट का एक कॉन्बो सेट है. परफ्यूम का सेट बनाया गया है. बाजार में दुकानों पर सजे गुलाब के फूल युवाओं को खूब लुभा रहे हैं. वही लाल रंग में म्यजिकल कपल स्टच्य, म्यजिकल आर्टफिशियल रोज, कपल फोटो फरेम, रेल वेलवेट हार्ट कुशन, लव टर्डी, कॉफी मग, मोबाइल कवर, की-रिंग, म्यजिकल फोटो विथ कुशन, लैप, लाइटिंग वाला फोटो फरेम सबको लुभा रहे है. इनकी कीमत 150 से 1500 रुपये के बीच है.
Also Read: Rose Day Gift Ideas : अपने रोज डे को बनाएं खास इन यूनिक उपहारों के साथ
बाजार में 500-10 हजार तक के है गिफ्ट हैंपर
वैलेटाइन डे को लेकर पटना के बाजार में गिफ्ट की दुकानों पर तरह-तरह के गिफ्ट सज गये है. इसकी खरीदारी भी शुरू हो चुकी है. पटना के मार्कट मे 500 से लेकर 10 हजार रुपये तक के गिफ्ट हैंपर उपलब्ध है. इनमे गिफ्ट के साथ-साथ ग्रीटिंग कार्ड् की भी भरमार है. साथ ही गिफ्ट आइटम्स मे वैलेटाइन डे के लिए चॉकलेट, टेडी बीयर, वॉल हैगिंग, घड़ी, परफ्यूम, फोटो फ्रेम सहित अन्य गिफ्ट हैंपर युवाओं को भा रहे हैं.