14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Valentine Week: शत्रुघ्न सिन्हा ने चलती ट्रेन में किया था पूनम को प्रोपोज, जानें किसके आगे हो गये थे ‘खामोश’

वैसे तो लालू प्रसाद और राबड़ी देवी आज भी बिहारी की राजनीति में सबसे प्यारे दंपती हैं, लेकिन कई ऐसे नेता भी हैं जिनकी प्रेम कहानी लोगों की जुंबा पर है. वैलेंटाइन डे की इस खास कड़ी में आज हम पेश कर रहे हैं बिहारी बाबू अपने शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा के बीच पहली मुलाकात से शादी तक की कहानी..

पटना. वसंत का मौसम और वैलेंटाइन डे के नजदीक आते ही प्यार की कहानियां चर्चा में आ जाती हैं. प्यार ही एक ऐसी दौलत है, जो अमीर से गरीब तक संत से सैतान तक के पास होता है. बिहार में कई ऐसे राजनेता हुए जिन्होंने अपनी राजनीति से अधिक प्रेम कहानियों के कारण लोगों के बीच प्रसिद्ध हुए. वैसे तो लालू प्रसाद और राबड़ी देवी आज भी बिहारी की राजनीति में सबसे प्यारे दंपती हैं, लेकिन कई ऐसे नेता भी हैं जिनकी प्रेम कहानी लोगों की जुंबा पर है. वैलेंटाइन डे की इस खास कड़ी में आज हम पेश कर रहे हैं बिहारी बाबू अपने शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा के बीच पहली मुलाकात से शादी तक की कहानी..

जब खामोश करनेवाले खुद हो गये थे खामोश

अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा न सिर्फ एक सफल अभिनेता रहे, बल्कि एक सक्रिय राजनेता भी रहे. हालांकि, अभिनय के साथ साथ राजनीति में पारी खेलने के बावजूद जिस चीज के लिए वो सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे वह थी उनकी लव लाइफ. अपनी दमदार आवाज और संवाद अदायगी से सबको खामोश कर देनेवाले बिहारी बाबू यानी अपने शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा की सासू मां के आगे बोलती बंद हो गयी थी. शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम की प्रेम कहानी आम प्रेम कहानियों जैसी ही है, लेकिन इस कहानी को खास बनाती है पूनम की मां, यानी शत्रुघ्न सिन्हा की सास. पूनम को पाने के लिए शत्रु जब उनकी मां के सामने पेश हुए तो उनकी बोलती बंद हो गयी. सबको खामोश कर देनेवाले शॉटगन यहां खुद ही खामोश हो गये.

अनोखे अंदाज में पूनम को किया था प्रोपोज

फिल्मों में काम के दौरान ही एक बार उनकी मुलाकात पूर्व मिस यंग इंडिया पूनम चंडीरमानी से हुई. पूनम भी एक्टिंग में करियर बनाना चाहती थीं. वो चंद फिल्मों में भी नजर आईं. शत्रु उन्हें देखते ही दिल दे बैठे. धीरे-धीरे मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा. एक बार पूनम और शत्रुघ्न ट्रेन से कहीं घूमने जा रहे थे. एक साक्षात्कार में खुद शत्रुघ्न सिन्हा बताते हैं कि उन्होंने कितने अनोखे अंदाज में पूनम को प्रोपोज किया था. वो कहते हैं कि चलती ट्रेन में एक पेपर पर फिल्म पाकीजा का फेमस डायलॉग ‘अपने पांव जमीन पर मत रखिएगा…’ ‌‌लिख कर घुटनों पर बैठे और ये खत देकर पूनम को प्रपोज कर दिया. लेटर पढ़कर पूनम मुस्कुरा दीं और हां बोल ‌दिया.

खलनायक शत्रुघ्न से शादी करने के पक्ष में नहीं थी पूनम की मां

नायक और खलनायक, दोनों ही भूमिकाओं में दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ने वाले शत्रुघ्न सिन्हा कहते हैं कि शत्रु ने अपने बड़े भाई राम से पूनम से शादी करने की इच्छा जाहिर की, तो अपने छोटे भाई का प्रस्ताव लेकर राम पूनम की मां से मिलने उनके घर गये. उनके बड़े भाई राम की बात सुनते ही पूनम की मां भड़क गईं. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी दूध जैसी गोरी और कहां वह लड़का, वह भी चोर की एक्टिंग करता है. वह मेरी बेटी से कैसे शादी करेगा… लेकिन बाद में पूनम और मैंने अपनी तरह से बात की और फिर दोनों की शादी हो गई. कहते हैं कि जब शत्रुघ्न की पूनम से शादी हुई तो उनका अफेयर रीना रॉय से भी चल रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें