Valentine Day: दोस्त की बहन से ही इश्क कर बैठे श्याम रजक, जानें कैसे जीता अल्का के परिवार का दिल

कई ऐसे नेता भी हैं जिन्होंने अपने जीवन में प्यार को प्राथमिकता दी. जिनकी प्रेम कहानी लोगों की जुंबा पर है. वैलेंटाइन डे की इस खास कड़ी में आज हम बात कर रहे हैं बिहार के दिग्गज नेता श्याम रजक व अल्का के बीच पहली मुलाकात से शादी तक की कहानी..

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2023 2:29 PM

पटना. वसंत का मौसम और वैलेंटाइन डे के नजदीक आते ही प्यार की कहानियां चर्चा में आ जाती हैं. प्यार ही एक ऐसी दौलत है जो अमीर से गरीब तक संत से सैतान तक के पास होता है. बिहार में कई ऐसे राजनेता हुए जिन्होंने अपनी राजनीति से अधिक प्रेम कहानियों के कारण लोगों के बीच प्रसिद्ध हुए. वैसे तो लालू प्रसाद और राबड़ी देवी आज भी बिहारी की राजनीति में सबसे प्यारे दंपती हैं, लेकिन कई ऐसे नेता भी हैं जिन्होंने अपने जीवन में प्यार को प्राथमिकता दी. जिनकी प्रेम कहानी लोगों की जुंबा पर है. वैलेंटाइन डे की इस खास कड़ी में आज हम बात कर रहे हैं बिहार के दिग्गज नेता श्याम रजक व अल्का के बीच पहली मुलाकात से शादी तक की कहानी..

श्याम रजक के दोस्त की बहन हैं अल्का

राजद नेता और फुलवारी से पूर्व विधायक रहे श्याम रजक मुंबई में अपने दोस्त की बहन को दिल दे बैठे. दरअसल, श्याम अपने दोस्त के बर्थडे पार्टी में शामिल होने गये थे. वहीं उनकी नजर अल्का से मिली और पहली नजर में ही दोनों को एक-दूसरे के करीब आ गये. मीडिया से बात करते हुए अल्का बताती हैं कि शादी से पहले वह श्याम से मात्र दो बार ही मिली थीं. पहली बार भाई के बर्थडे पर और दूसरी बार तब जब उनका एक्सीडेंट हुआ था. इसके बाद करीब सात साल दोनों कभी नहीं मिले. हां, फोन पर लंबी-लंबी बातें हुआ करती थीं.

दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया

मुंबई में रहनेवाली अल्का पेशे से पत्रकार रही हैं. अल्का और श्याम का प्यार ऐसे परवान चढ़ा कि दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. दोनों का प्यार शादी के मुकाम तक पहुंचा तो जरूर, लेकिन इसके लिए काफी पापड़ बेलने पड़े थे. श्याम रजक पिछड़ी जाति से थे तो अल्का सवर्ण जाति की थीं. श्याम रजक भी ये मानते हैं कि राहें आसान नहीं थी. दोनों के बीच जाति का बंधन था, जिसे तोड़ना बेहद मुश्किल रहा. समाज के डर से परिवार वाले दोनों की शादी के खिलाफ थे. हालांकि, इन लोगों ने हार नहीं मानी और लगातार अपने परिवार के सदस्यों को मनाने की कोशिश की.

हमें काफी दिनों तक कई लोगों को मनाना पड़ा

अल्का बताती हैं कि श्याम रजक का जब एक्सीडेंट हुआ, तब मैं कई दिनों तक लगातार हॉस्पिटल में रहीं और उनकी देखभाल की. मुझे उनका इतना ख्याल रखता देख मेरी सास ने श्याम रजक से कहा था कि मैं कब तक इस दुनिया में रहूंगी तुम्हारा ख्याल रखने के लिए. अगर तुम अल्का से शादी करना चाहते हो तो कर सकते हो, लेकिन ये तो सिर्फ एक हां थी, लेकिन इसके बाद भी हमें काफी दिनों तक कई लोगों को मनाना पड़ा. कोशिश रंग लायी और 7 वर्षों का प्यार आखिर का शादी की मंजिल तक पहुंचा. दोनों के परिवार वाले इस शादी के लिए तैयार हो गये.

Next Article

Exit mobile version