Valentine’s Week के लिए बाजार से लेकर रेस्टोरेंट तक तैयार, जानें शहर में हर दिन खास बनाने का क्या है इंतजाम
Valentine's Week को लेकर युवाओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. मंगलवार को रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरूआत हो गयी. इसके लिए पटना में पहले से इंतजाम किए हैं. शहर के सारे मॉल से लेकर रेस्टोरेंट तक तैयार हो गए हैं.
Valentine’s Week को लेकर युवाओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. मंगलवार को रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरूआत हो गयी. इसके लिए पटना में पहले से इंतजाम किए हैं. शहर के सारे मॉल से लेकर रेस्टोरेंट तक तैयार हो गए हैं. पटना में गिफ्ट शॉप संचालिका अरुणा गुप्ता बताती हैं कि वैलेंटाइन वीक में गिफ्ट और चॉकलेट का करोड़ों का कारोबार है. इसमें रिश्तों में मिठास घोलने के लिए चॉकलेट डे से लेकर टेडी डे तक होता है. इसे देखते हुए देशी और विदेशी कंपनियां अलग-अलग दिन के हिसाब से गिफ्ट बाजार में उतारती हैं. इसके साथ ही, लाखों रुपये के गुलाब की बिक्री मंगलवार को हुई है. इस बार भी युवाओं में इसे लेकर खास उत्साह देखने को मिल रहा है.
अपनी दिल की बात कहने का बेहतर है अवसर
वैलेंटाइन वीक अपने पार्टनर को दिल की बात बताने का एक अच्छा अवसर माना जाता है. ऐसे में पूरे सप्ताह चलने वाले आयोजन पर हर दिन कुछ खास होता है. पटना के बाजार में बेहतरीन टेडी से लेकर चॉकलेट तक मौजूद है. अशोक राजपथ में गिफ्ट की दुकान चलाने वाले प्रमोद कुमार बताते हैं कि विवि हमारे दुकान के पास है. ऐसे में युवाओं का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इस बार बाजार में बोतल बंद मैसेज लिखी गिफ्ट युवाओं का काफी पसंद का आ रही है. इसके अलावा, हर तरह के चॉकलेट की काफी डिमांड है. टेडी बियर में 99 से लेकर 1500 रुपये तक के पीस की डिमांड बेहतर है.
कई होटल और रेस्टोरेंट
फरवरी के इस खास सप्ताह को देखते हुए पटना में कई होटल और रेस्टोरेंट अपने ग्राहकों को हैप्पी ऑवर में छूट दे रहे हैं. इसके साथ ही, वैलेंटाइन वीक के लिए कई रेस्टोरेंट में अपने मेन्यू में खास डिश को शामिल किया है. शहर के सभी मॉल के साथ अन्य घूमने वाले स्थानों पर खास तैयारी की गयी है.
गिफ्ट और उनके दाम
डिजाइनर बॉटल- 250
चाकलेट बाक्स- 200
टेडी बियर(छोटा)- 50
टेडी बियर(मीडियम)- 250
कार्ड(म्यूजिक)- 150
कार्ड(नार्मल)- 100
गुलाब(आर्टिफिशियल)- 50
गुलाब (असली)- 30