26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल में बारिश से नदियों में आया उफान, वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के पास बढ़ेगा जानवरों का आतंक, जाने क्यों..

नेपाल के तराई क्षेत्रों के साथ बगहा में लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण गंडक नदी के साथ-साथ वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के कई सारे हिस्सों में पानी भरने लगा है. ऐसे में जानवर अब जंगल से बाहर सुरक्षित स्थान की तलाश में निकल रहे हैं.

नेपाल के तराई क्षेत्रों के साथ बगहा में लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण गंडक नदी के साथ-साथ वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के कई सारे हिस्सों में पानी भरने लगा है. ऐसे में जानवर अब जंगल से बाहर सुरक्षित स्थान की तलाश में निकल रहे हैं. इससे गांव में खास भय का माहौल है. इस वर्ष की सबसे भारी बारिश विगत दो दिनों में नेपाल के तराई क्षेत्र और बगहा में हुआ है. इसके कारण वाल्मीकिनगर बगहा मुख्य मार्ग पर हरदिया चाती के पास ढाई से तीन फीट पानी बहने लगा है. हरनाटांड़ नौरंगिया दोन व वन सड़क पर जगह-जगह नदियों का पानी फैलने से दोन क्षेत्र के गांवों से हरनाटांड़ और बगहा अनुमंडल मुख्यालय के लिए आवागमन ठप हो गया है. ट्रैक्टर के सहारे किसी तरह लोग जरूरतमंद सामान लेने हरनाटांड़ आ रहे हैं.

आवागमन में हो रही परेशानी

पहाड़ी नदियों का पानी वनवर्ती गांवों में भी फैलने लगा है. वनवर्ती गांवों के लोगों के अनुसार नेपाल के जलग्रहण और तराई क्षेत्रों में बारिश होने से जंगल होकर गुजरी मनोर, भपसा, हारहा, झिकैरी, रोहुआ, मसान, कापस, भलूही आदि पहाड़ी नदियां उफान पर है. पहाड़ी नदियों में उफान के कारण बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क पर हरदिया चाती के पास पहाड़ी नदी का पानी मुख्य ऐसे में लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पानी का तेज बहाव होने के कारण लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है. लेकिन आवागमन जारी है. गंडक नदी व तराई क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के बाद गंडक नदी भी उफान पर है. पिपरासी सहित दियारावर्ती गांव में बाढ़ का पानी है. जिस कारण सैकड़ों करने लगे धान की फसल डूब गई है. दियारा क्षेत्र में बाढ़ का पानी फैलने धान के फसल को नुकसान पहुंचा है.

गोबरहिया दोन गांव में घुसा पानी

रामनगर प्रखंड के सूदूरवर्ती पंचायत नौरंगिया दोन में बीती रात मंगलवार को हुए झमाझम बारिश के कारण पहाड़ी नदियां उफान पर रही. वही गांव के दो दर्जन से अधिक घरों में बारिश का पानी घुस गया. भलुई नदी का पानी गांव में घुसा जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो चला. पंचायत के मुखिया गौरीशंकर प्रसाद ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि नदियां पंचायत के विभिन्न गांवों में कटाव भी कर रही है. वही दूसरी ओर मसान नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है. देवराज इलाके के कई गांवों के समीप तटबंध पर पानी आ चुका है. उधर सीओ विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि ऐसी जानकारी नहीं मिली हैं फिर भी स्वयं के स्तर पर पता कर यथोचित कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें