बाल्मीकि टाइगर परियोजना से बाहर आकर गोबर्धना थाना क्षेत्र के सेवरही बरवा गांव के पास एक बाघ ने घास काटते 28 साल के युवक पर शुक्रवार को हमला कर दिया. हमले के तुरंत बाद युवक की मौत हो गई. बाघ को देखते ही सरेह में मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई. हालांकि बाघ को गन्ने में ले जाते देख वहां मौजूद लोगों ने जब शोर मचाया. तब बाघ उसे छोड़ गन्ने में घुस गया. बाघ को लेकर इलाके भर में हड़कंप का माहौल बन गया है.
मृत युवक की पहचान रामनगर के गुदगुदी पंचायत के सेवरही बरवा गांव निवासी बंका मांझी पिता सुरेश मांझी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में सुरेश मांझी ने बताया कि मेरा पुत्र बंका मांझी घास काटने मसान नदी के पास सरेह में घास काटने गया था. इसी बीच गन्ने के खेत में छिपे बाघ ने उसपर हमला कर दिया और उसे खींचकर गन्ने में घुस गया.
लेकिन वहां मौजूद लोगों ने जब हल्ला किया. तो उसे छोड़कर भागकर छिप गया. जब उसके पास पहुंचे तब तक उसकी सांस बंद हो चुकी थी. इस संबंध में गुदगुदी पंचायत के मुखिया नसीम अख्तर ने बताया कि सेवरही बरवा गांव के बंका मुसहर की मौत बाघ के हमले में हो गई. गुरुवार की शाम बाघ ने इसी गांव के एक बकरी का शिकार कर लिया था.
बाघ के हमले को लेकर स्थानीय ग्रामीण भयभीत है. घास काटने गए बंका मांझी की मौत ने लोगों को अंदर तक डरा दिया है. घटना का खौफ कायम रहा. चिउंटहा वन विभाग से पहुंचे वन्यकर्मियों ने घटना के बाद से अभी तक इस गांव में ही कैंप कर लिया है. बीती शाम से लगातार घटना के स्थान के समीप ट्रैकिंग जारी है.
शनिवार को डीएफओ नीरज नारायण के साथ वन पदाधिकारीयों ने भी इस गांव का जायजा लिया. पोस्टमार्टम के बाद अगली सुबह मृतक के परिजनों को उसका शव सौंप दिया गया. आसपास के कई गांवों के लोगों ने घटना की रात जागकर गुजारी. गांव में कई जगह अलाव भी जलता रहा। इस संबंध में रामनगर प्रखंड के गुदगुदी पंचायत के मुखिया नसीम अख्तर ने बताया कि बाघ को गांव से भगाने का बीती शाम से सभी कोशिश चल रही है.
इनपुट: (इजरायल अंसारी)