Loading election data...

समस्तीपुर में परीक्षा के दौरान छात्र की मौत पर हंगामा, कॉलेज में भारी तोड़फोड़, विवि ने स्थगित की परीक्षा

समस्तीपुर के संत कबीर डिग्री कॉलेज में परीक्षार्थी की मौत के बाद छात्रों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया. आक्रोशित छात्रों की भीड़ को देखकर कॉलेज के कर्मी भी मौके से भाग खड़े हुए. वहीं इस घटना के बाद विश्वविद्यालय ने प्रथम पाली की परीक्षा रद्द और दूसरे की स्थगित कर दी है.

By Anand Shekhar | August 31, 2023 9:40 PM

समस्तीपुर के संत कबीर डिग्री काॅलेज परीक्षा केंद्र पर बीए पार्ट वन की परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी अमित कुमार की गर्मी से बेहोश होने से मौत हो गयी. जब परीक्षार्थी को कक्ष में बेचैनी हुई, तो वीक्षक ने बाहर नहीं जाने दिया. वह बेहोश होकर गिर पड़ा. परीक्षार्थी को उपचार के लिए सदर अस्पताल नहीं भेजा गया और उसने थोड़ी ही देर में दम तोड़ दिया. इस घटना से आक्रोशित परीक्षार्थियों ने केंद्र पर जमकर हंगामा किया. आक्रोशित छात्रों की भीड़ को देखकर कॉलेज के कर्मी भाग खड़े हुए. इसके बाद परीक्षा केंद्र में छात्रों ने तोड़फोड़ भी की. सड़क पर कई वाहनों के शीशे भी तोड़ दिये. सूचना पर पहुंचे मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह एवं अपर थानाध्यक्ष आनंद कश्यप ने छात्र के शव को किसी तरह छात्रों की मदद से ही पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.

छात्रों ने शव को बीच सड़क पर रख कर किया रोड जाम

घटना की सूचना पर मृत छात्र के परिजन दौड़े- दौड़े सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उनका बच्चा अब इस दुनिया में नहीं रहा. मां-बहन एवं भाई के चीत्कार से पूरा सदर अस्पताल परिसर गमगीन हो गया था. इसी बीच दर्जनों युवक सदर अस्पताल पहुंच गये. सदर अस्पताल में युवकों ने हो हंगामा शुरू कर दिया. कुछ युवक परिजनों के साथ इमरजेंसी वार्ड में रखे छात्र के शव को गोद में उठा कर बाहर निकल गये. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने शव को उठा ले जा रहे युवकों को रोकने का बहुत प्रयास किया, लेकिन परिजन शव को एक ई रिक्शा पर रखकर कॉलेज लेकर चले गए. वहां से फिर काफी संख्या में छात्रों का हुजूम शव के साथ पटेल गोलंबर पर पहुंच गया. बीच सड़क पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया.

कॉलेज प्रशासन पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे प्रदर्शनकारी

सड़क जाम कर रहे लोग कॉलेज प्रशासन पर कार्रवाई एवं मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. सदर एसडीओ दिलीप कुमार, डीएसपी संजय कुमार पांडेय, मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार आदि ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद परिजनों को समझा बुझा कर शांत किया.

समस्तीपुर में परीक्षा के दौरान छात्र की मौत पर हंगामा, कॉलेज में भारी तोड़फोड़, विवि ने स्थगित की परीक्षा 3

एसडीओ ने तत्काल 20 हजार रुपये की सहयोग राशि दी

एसडीओ ने छात्र के परिजन को तत्काल 20 हजार रुपये सहयोग राशि प्रदान की. साथ ही घटना की जांच कर कार्रवाई करने एवं सरकार से मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया. इसके बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को राजी हुए. परिजनों के मान जाने के बाद भी जाम स्थल पर मौजूद कुछ उपद्रवी तत्व सड़क से जाम हटाने को तैयार नहीं हो रहे थे. इस वजह से अंततः पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ी.

भीड़ हटाने के लिए पुलिस ने किया बल प्रयोग

पुलिस कर्मियों ने सड़क से भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. भीड़ पर पुलिस द्वारा लाठी भांजने के बाद तितर-बितर हुई. पुलिसकर्मियों ने भीड़ को खदेड़ कर जामस्थल से भगाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

समस्तीपुर में परीक्षा के दौरान छात्र की मौत पर हंगामा, कॉलेज में भारी तोड़फोड़, विवि ने स्थगित की परीक्षा 4

क्या बोले कॉलेज के प्राचार्य

संत कबीर काॅलेज, समस्तीपुर के सीएस सह प्राचार्य जय शंकर राय ने कहा कि बीए पार्ट वन की परीक्षा 11 अगस्त से ली जा रही थी. गुरुवार को हुई घटना काफी दुखद है. मृत परीक्षार्थी के स्वास्थ्य की गहन जांच की जाए ताकि उसकी मौत के कारणों का पता चल सके. उसकी स्थिति का ज्यों ही पता चला एंबुलेंस बुलाया गया, लेकिन परीक्षार्थियों के हंगामा के कारण एंबुलेंस काॅलेज के अंदर नहीं आ सका. उसे भेजने में विलंब हुआ. परीक्षार्थियों की तोड़फोड़ के कारण काफी नुकसान हुआ है. विश्वविद्यालय को पूरे घटनाक्रम की जानकारी देकर गुरुवार की परीक्षा रद्द करने के लिए पत्राचार किया गया है.

Also Read: बिहार में 18000 पुलिसकर्मियों की बढ़ेगी जिम्मेदारी, लेकिन नहीं बढ़ेगी सैलरी, जानें पद भरने का नया फॉर्मूला

परीक्षार्थी की मौत के कारण विवि ने संत कबीर कॉलेज समस्तीपुर केंद्र की परीक्षा कर दी स्थगित

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने डिग्री पार्ट वन सत्र 2022-2025 के संत कबीर महाविद्यालय समस्तीपुर परीक्षा केंद्र पर गुरुवार को हुई प्रथम पाली की परीक्षा अपरिहार्य कारण बताते हुए रद्द कर दी है. वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा स्थगित कर दी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद मोहन मिश्र के अनुसार केवल उस केंद्र की दोनों पालियों की परीक्षा के लिए जल्द ही नयी तिथि जारी की जायेगी. बताया जाता है कि प्रथम पाली में कला संकाय से जुड़े तीनों ग्रुप के सभी विषयों के छात्रों की परीक्षा ली जा रही थी. इसी दौरान एक छात्र की मौत हो गयी. इसके बाद उत्पन्न विवाद के मद्देनजर उस केंद्र से सभी छात्रों की पहली पाली की परीक्षा जहां रद्द कर दी गई, वहीं दूसरी पाली की परीक्षा स्थगित कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version