पटना-रांची वंदे भारत का इंतजार खत्म, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान, जानें टाइम और बुकिंग की डिटेल
बिहार में पटना से रांची (Patna to Ranchi) जानें वाले यात्रियों को लिए एक बड़ी खुशखबरी है. पटना से रांची वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के शुरू होने को लेकर अप्रैल से मई महीने तक में कई बार चर्चा का बाजार गर्म हुआ है.
बिहार में पटना से रांची (Patna to Ranchi) जानें वाले यात्रियों को लिए एक बड़ी खुशखबरी है. पटना से रांची वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के शुरू होने को लेकर अप्रैल से मई महीने तक में कई बार चर्चा का बाजार गर्म हुआ है. मगर इस बार, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक बड़ी घोषणा की है. बिहार से चलने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस के जल्द चलने की संभावना है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष जून तक देश के सभी राज्यों को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल जाएगी.
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह लक्ष्य तय किया कि जून तक हर राज्य को मिलने वाले वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाए. बता दें कि इस गुरुवार को प्रधानमंत्री ने पुरी और हावड़ा के बीच पहली वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायी है. इसी मौके पर केंद्रीय रेलमंत्री ने ये बातें कही. बिहार में पटना और रांची तथा पटना और हावड़ा के बीच दो वंदे भारत ट्रेन के परिचालन की बात कही जा रही थी. हालांकि, इसका इंतजार काफी लंबा खिंच गया.
Also Read: बिहार: सीएम नीतीश कुमार से देर रात मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव, इन अहम मुद्दे पर हुई बात
बताया जा रहा है कि पटना से रांची चलने वाले वंदे भारत ट्रेन का परिचालन सप्ताह में केवल छह दिन होगा. पटना से वंदे भारत जनशताबदी ट्रेन के खुलने के बाद चलेगी. इसका पटना में संभावित समय सुबह 6.45 रखा जा सकता है. जो जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बड़काकाना, टाटीसिल्वे और रांची होते हुए दोपहर 1.45 बजे हटिया पहुंचेगी. जनशताबदी की तरह ही, ये ट्रेन भी वहां से थोड़ी देर बाद वापस रिटर्न हो जाएगी. ये हटिया से दोपहर 2.30 बजे खुलेगी और पटना करीब रात नौ बजे पहुंचेगी. ट्रेन के किराये के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.