Vande Bharat Express: बिहार के साथ ही झारखंड के भी लोगों को वंदे भारत ट्रेन के शुरूआत होने का इंतजार है. लोग बेसब्री से इस ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन पूरा हो चुका है. इसका सफल ट्रायल हो जाने के बाद लोगों के मन में कई सवाल है. जैसे कि कब इस ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. पटना से रांची का सफर कितने देर में पूरा होगा. इससे सिर्फ रांची जाने वाले यात्रियों को नहीं बल्कि पटना से गया जाने वाले यात्रियों को भी काफी फायदा होगा. वंदे भारत ट्रेन की वजह से पटना से रांची का सफर महज छह घंटे का हो गया है. पटना से रांची का सफर अब महज 378 किलोमीटर में तय होगा. इससे समय कम लगेगा.
इससे पहले पटना और रांची की दूरी तय करने में अधिक समय लगता था. लेकिन, अब वंदे भारत ट्रेन से पटना-रांची रूट की दूरी कम हो गई है. पटना और रांची का रूट वंदे भारत के लिए 378 किलोमीटर का है. यह भी एक कारण है कि ट्रेन कम समय में पटना से रांची का सफर तय करेगी. वंदे भारत का नया रूट लगभग 378 किलोमीटर का है . बता दें कि सोमवार को ट्रायल रन में इस दूरी को तय करने में ट्रेन को पौने छह घंटे का समय लगा था. यह ट्रेन निर्धारित समय से 23 मीनट पहले ही पटना से रांची पहुंची थी.
Also Read: NIT पटना में छात्रों को ट्रेनिंग का मौका, 10 जुलाई तक करें अप्लाई, जानें इस कोर्स से क्या मिलेगा फायदा
ट्रेन की गति भी अधिक है. इसलिए रांची-पटना के सफर में कम समय लगने वाला है. जहानाबाद, गया, झारखंड के कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, मेसरा में ट्रेन का ठहराव है. ट्रायल रन में पटना से गया के बीच ट्रेन की अधिकतम गति 110 किमी प्रति घंटा रही. वहीं, ट्रेन की अधिकतम गति सीमा 160 किमी प्रति घंटा है.
Published By: Sakshi Shiva
Also Read: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने फिल्म के सेट पर मनाई शादी की सालगिरह, यहां देखें तस्वीरें