Vande Bharat Express: पटना-हावड़ा वंदे भारत का ट्रायल शुरू, सात घंटे में पूरी होगी पटना से हावड़ा की दूरी
Vande Bharat Express पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस पटना से चलकर शनिवार को लखीसराय पहुंची. इसकी एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही स्टेशन पर पहुंचे हुए थे. ट्रेन का किराया कितना होगा और समय क्या होगा इस पर रेलवे अधिकारियों द्वारा अभी काम किया जा रहा है.
बिहार को पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस की सफलता के बाद अब पटना से हावड़ा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस (patna howrah express) शीघ्र ही परिचालन शुरू होगा. इसका शनिवार को ट्रायल परिचालन भी किया गया. ट्रायल परिचालन के दौरान पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली इस दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को लखीसराय पहुंची. यहां पर स्थानीय लोग उसे देखने के लिए सुबह से ही खड़े थे. ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने पर स्टेशन पर खड़े लोगों ने सेल्फी लेने लगे. बताते चलें कि पटना हावड़ा रुट पर परिचालन के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस के आठ कोच मंगलवार की दोपहर 11:05 बजे पटना जंक्शन पर पहुंच गयी थी. यह ट्रेन जंक्शन के 2 नंबर प्लेटफॉर्म के मेन लाइन पर पहुंची. शाम में यह ट्रेन राजेंद्र नगर टर्मिनल के कोचिंग कॉम्प्लेक्स में पहुंची.
पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत का शनिवार को ट्रायल परिचालन कराया गया. वंदे भारत एक्सप्रेस लखीसराय स्टेशन पर सुबह 9 बज कर 15 मिनट पर आकर रुकी व दो मिनट ठहराव के बाद हावड़ा के लिए रवाना हो गई. किऊल में ठहराव नहीं होने के कारण थ्रू सिग्नल से पासिंग कराया गया. वंदे भारत की ट्रायल को लेकर लखीसराय रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ एवं जीआरपी के अलावा किऊल रेल प्रशासन के सीनियर अधिकारी भी तैनात थे. पटना से खुलने के बाद वंदे भारत ट्रेन लखीसराय स्टेशन पर ही रुकी. यहां से खुलने के बाद झाझा, जसीडीह होते हुए आसनसोल से हावड़ा पहुंचेगी.
ट्रेन का रेगुलर परिचालन आगामी 15 अगस्त से होने की संभावना है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जनशताब्दी एक्सप्रेस से कम समय में पटना से हावड़ा जाने वाली इस ट्रेन के परिचालन से लोगों को अलग-अलग स्टेशन तक पहुंचने में काफी सुविधा होगी.
सात घंटे में पूरी होगी पटना से हावड़ा की दूरीपटना से हावड़ा की दूरी लगभग 535 किलोमीटर है. ऐसे में अगर वंदे भारत एक्सप्रेस 90 किमी प्रतिघंटा से 110 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलती है तो ये ट्रेन सात घंटे में पटना से हावड़ा पहुंच जाएगी. वैसे इस ट्रेन के आदिकतं स्पीड 160 किमी प्रति घंटे तक जाती है. वहीं इस रूट पर अगर किराये की बात करें तो अब तक तय नहीं हुआ है. किराया ट्रायल के बाद ही तय होने की संभावना है. वैसे, जानकारी के अनुसार एसी एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए किराया 2,650 रुपये प्रति यात्री और एसी चेयर कार के लिए 1,450 रुपये प्रति यात्री हो सकता है, जिसमें खाना भी शामिल होगा.
हाइलाइट्स-
हावड़ा-पटना वंदे भारत की समय सारणी जारी
3 घंटे में पूरा होगा जसीडीह से पटना तक का सफर
3 घंटे 30 मिनट में जसीडीह से पहुंचे जायेंगे कोलकाता
इसी महीने पीएम मोदी दिखायेंगे हरी झंडी
हावड़ा से पटना वाया जसीडीह स्टेशन चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की संभावित समय सारणी के अनुसार यह ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 8:00 बजे खुलेगी व दोपहर 2:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. पटना से हावड़ा जाते हुए जसीडीह स्टेशन में यह ट्रेन सुबह 11:00 बजे पहुंचेगी. अप में हावड़ा स्टेशन से दोपहर 3:55 बजे खुलेगी और शाम 7:30 बजे जसीडीह स्टेशन पहुंचेगी व रात 10:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. जसीडीह स्टेशन से हावड़ा तक का सफर 3:30 घंटे में तय होगा, जबकि जसीडीह से पटना का सफर तीन घंटे में पूरा होगा. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के विशेष अनुरोध पर रेलमंत्री ने पटना से हावड़ा वाया जसीडीह वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने की मंजूरी दी है.