पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित, जानें क्यों रेलवे ने लिया ये फैसला

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना से रांची जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. रेलवे ने यह फैसला लिया है और कहा है कि अब यह ट्रेन अगले आदेश तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी. शुक्रवार से इस ट्रेन के संचालन में परिवर्तन हुआ है.

By Sakshi Shiva | August 4, 2023 11:11 AM

Bihar News: पटना-रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित किया गया है. पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट बदला है. यह ट्रेन अब बरकाकाना-मुरी के रास्ते चलेगी. पटना और रांची के बीच चलने वाली 22349 और 22350 पटना-रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस के रूट में परिवर्तन हुआ है. शुक्रवार से यह ट्रेन बरकाकाना से मुरी के रास्ते चलेगी और रांची तक जायेगी. इसके बाद फिर इसी रास्ते से होते हुए गया और फिर वहां से पटना आयेगी. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार से इस ट्रेन के संचालन में परिवर्तन किया गया है. इस ट्रेन के बदले हुए रूट से चलने की यह व्यवस्था अगले आदेश तक बनी रहेगी.

झारखंड में लगातार भारी बारिश से हुआ भूस्खलन

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि उद्घाटन से लेकर अब तक वंदे भारत एक्सप्रेस को बरकाकाना से टाटी सिलवे होते हुए रांची तक चलायी जा रही थी. वापसी भी इसी रूट से हो रही थी. लेकिन, हाल ही में झारखंड में लगातार भारी बारिश हो रही है, इसका असर पहाड़ी इलाके में पड़ा. हेहल और सांकी स्टेशन के बीच भारी बारिश की वजह से भूस्खलन हो गया. इससे पहाड़ टूट कर पत्थर रेलवे ट्रैक पर गिर गया था. इस वजह से रेलवे ने यह निर्णय लिया है.

Also Read: पटना में इंडिगो के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, इंजन में गड़बड़ी की थी शिकायत
सुरक्षा के दृष्टिकोण से लिया फैसला

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने जानकारी दी है कि चार अगस्त से अगले आदेश तक ट्रेन का रुट बदल गया है. पटना-रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग बरकाकाना-मुरीे-रांची के रास्ते चलेगी. ट्रेन संख्या 22349/22350 पटना-रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 04.08.2023 से अगले आदेश तक अपने निर्धारित मार्ग बरकाकाना-टाटीसिलवे-रांची के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बरकाकाना-मुरी-रांची के रास्ते चलायी जाएगी.

Also Read: बिहार: दरभंगा एयरपोर्ट पर कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार, दिल्ली जा रहे थे पति-पत्नी, जानें पूरा मामला

मालूम हो कि 22349/22350 पटना-रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस जिस मार्ग से होकर परिचालित की जाती है उस मार्ग के हेहल-सांकी स्टेशनों के मध्य पिछले दिनों भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ था तथा वहां पर पहाड़ के पत्थर एवं मिट्टी के लूज हो जाने के कारण भूस्खलन की संभावना के मद्देनजर संरक्षा की दृष्टिकोण से इस रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनों के मुवमेंट को अगले आदेश तक बंद किया गया है. साकी और बरकाकाना के बीच पहाड़ी चट्टान गिर गई. इस कारण रेलवे ने यह फैसला लिया है. चट्टान गिरने की वजह से सांकी- बरकाकाना रूट प्रभावित हुआ. धनबाद से बुलडोजर और पोकलेन मशीन भेज कर चट्टान को उठाया गया. हालांकि, आगामी खतरे को देखते हुए पटना-रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का रुट बदल दिया गया है. बता दें कि मानसून के दौरान पहाड़ी चट्टान गिरने का खतरा रहता है. बताया जा रहा है कि इस मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने की वजह से मालगाड़ी का परिचालन प्रभावित हो रहा है. गौरतलब है कि पटना से रांची जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का बीते 27 जून को पीएम नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया था. यह ट्रेन पटना से रांची के बीच की दूरी 5.50 घंटे में तय कर लेती है.

मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली दो ट्रेनों का रूट डायवर्ट

इधर, वाराणसी रेल मंडल के भटनी में एनआइ वर्क के कारण मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली दो ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया था. दोनों ट्रेन नयी रूट से नयी दिल्ली के लिए रवाना हुईं. लेकिन, दर्जनों पैसेंजर को इसका मैसेज मोबाइल नंबर पर नहीं आया. इससे इन लोगों की ट्रेन छूट गयी. वह स्टेशन प्रबंधक और स्टेशन मास्टर के कार्यालय का चक्कर काटते रहे. इसके बाद पीआरएस काउंटर पर टिकट रद्द कराया. इस दौरान पीआरएस में यात्री आक्रोशित नजर आए.

Also Read: बिहार: भागलपुर में अनशन पर बैठे भाजपा कार्यकर्ताओं पर देर रात लाठीचार्ज, पत्रकार पर भी पुलिस ने किया बल प्रयोग

गुरुवार को दरभंगा से नयी दिल्ली जाने वाली 02569 क्लोन स्पेशल ट्रेन डायवर्ट थी. ट्रेन अपने नियत समय से दरभंगा से खुली, लेकिन सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज होते हुए गोरखपुर निकल गयी. समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और छपरा जंक्शन पर ट्रेन पर चढ़ने वाले दर्जनों यात्रियों को रूट डायवर्ट होने का मैसेज नहीं मिलने के कारण वह ट्रेन में नहीं चढ़ सके. इन लोगों ने स्टेशन पर अधिकारियों के समक्ष नाराजगी भी जतायी. दूसरी ओर बरौनी से नयी दिल्ली जाने वाली 02563 ट्रेन भी मुजफ्फरपुर व गोरखपुर के बीच रद्द रही. यह ट्रेन बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज होते हुए नयी दिल्ली के लिए रवाना हुई. इस ट्रेन के भी रूट बदलने का मैसेज अधिकांश यात्रियों को नहीं मिला.

Next Article

Exit mobile version