बिहार: पटना-रांची वंदे भारत का जारी हुआ शेड्यूल, पीएम नरेंद्र मोदी दिखा सकते हैं हरी झंडी, जानें पूरी डिटेल

Vande Bharat Express Train: पटना से रांची (Patna to Ranchi) के बीच चलने वाले वंदे भारत ट्रेन का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है. मगर अब इसका इंतजार खत्म हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2023 7:06 PM

Vande Bharat Express Train: पटना से रांची (Patna to Ranchi) के बीच चलने वाले वंदे भारत ट्रेन का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है. मगर अब इसका इंतजार खत्म हो गया है. रेलवे ने इसके शेड्यूल को मंजूरी दे दी है. बताया जा रहा है कि पटना से रांची के बीच चलनेवाली वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन नियमित रूप से 28 जून से शुरू होगा. इस ट्रेन का नंबर रेलवे द्वारा जारी कर दिया गया है. इस संबंध में हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 27 जून को रांची रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन का उद्घाटन किया जायेगा. यह नियमित रूप से 28 जून से चलायी जायेगी.

22349/22350 होगा ट्रेन का नंबर

पटना से रांची और रांची से पटना चलने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रेलवे के द्वारा नंबर भी जारी कर दिया गया है. रेलवे ने अपने नए ट्रेन के लिए 2349/22350 नंबर जारी किया है. इस नंबर से ही ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. यही नहीं, सिस्टम पर भी इसी नंबर से टिकटों की बुकिंग की जायेगी. सीपीआरओ ने बताया कि अपने निर्धारित समय से यह ट्रेन पटना से खुलेगी और रांची पहुंचेगी. पटना से सुबह 7 बजे खुलेगी. इसके बाद, गया जंक्शन पर वंदे भारत करीब 8.25 बजे पहुंच जाएगी. जहां केवल 10 मिनट के ठहराव के बाद ये रांची के लिए रवाना हो जायेगी.

Also Read: ‍विपक्षी एकता की बैठक के बाद तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, नाराज नहीं हैं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
दो बार हो चुका है ट्रेन का ट्रायल

पटना से रांची चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल दो बार राजेंद्र नगर टर्मिनल से हो चुका है. दोनों बार ट्रेन के परिचालन सफल रहा. 13 जून को हुए ट्रायल रन में ट्रेन पटना से रांची करीब 23 मिनट पहले पहुंच गयी. मगर, इस यात्रा में रेलवे को कई खमियां मिलीं. इसके बाद, 18 जून को फिर से ट्रायल रन किया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखा सकते हैं. हालांकि, इसे लेकर रेलवे के द्वारा अभी कोई जानकारी अधिकारिक रुप से नहीं दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version