वंदे भारत एक्सप्रेस को भागलपुर से भी चलवाने का प्रयास शुरू, जानिए बिहार के किन रूटों पर दौड़ेंगी ये ट्रेनें..
बिहार में तीन वंदे भारत एक्सप्रेस चलाए जाने की तैयारी के बीच अब भागलपुर से भी वंदे भारत चलाने की मांग तेज हुई है. रेल मंत्री से मिलकर इस प्रस्ताव को पेश करने की बात भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने की. जानिए किन रूटों पर चलेगी तीन वंदे भारत ट्रेन..
Vande Bharat Train: बिहार समेत देशभर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर लोगों में उत्साह है. बिहार में तीन ट्रेनों की सौगात पहले से मिल चुकी है. वहीं अब भागलपुर में भी वंदे भारत की मांग तेज हो गयी है. जबकि इस ओर अब मजबूती से प्रयास भी शुरू किए जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता सह भागलपुर के पूर्व सांसद रहे शाहनवाज हुसैन इस ओर लगे हैं और रेल मंत्री के सामने इस प्रस्ताव को लेकर जाने की बात कही है. बता दें कि बिहार में तीन वंदे भारत ट्रेनें (vande bharat express) चलाने की घोषणा केंद्रीय बजट में की जा चुकी है.
बिहार में तीन वंदे भारत ट्रेनें दौड़ेंगी
केंद्रीय बजट में बिहार के लिए तीन वंदे भारत ट्रेनें दी गयी. बिहार की राजधानी पटना को पश्चिम बंगाल से एक ट्रेन के जरिए जोड़ा गया और पटना-हावड़ा रूट पर वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी गयी. जबकि एक अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना से झारखण्ड की राजधानी रांची के बीच दी गयी है. वहीं तीसरी ट्रेन बनारस से हावड़ा के बीच दी गयी है जो बिहार के गया होकर ही जाएगी. इस तरह कुल 3 वंदे भारत ट्रेन फिलहाल बिहार में चलेगी.
Also Read: बिहार: ‘हेलो! मेरे पापा उसकी हत्या करेंगे..’ प्रेमिका ने रात में बुलाया, मौत कर रही थी नीतेश का इंतजार, फिर..
भागलपुर से चलाने का प्रयास शुरू
केंद्रीय बजट में इस बार बिहार में नई रेललाइन बिछाने का प्रस्ताव दिया गया. वहीं अब भागलपुर में राजधानी के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस की मांग लोग करने लगे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन रविवार को भागलपुर जंक्शन पहुंचे और इस दिशा में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि भागलपुर से वंदे भागलपुर एक्सप्रेस चले इसके लिए इसी सप्ताह रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव से मिलेंगे. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि स्पीड चाली ट्रेन के लिए इस रेलखंड की पटरिया दुरुस्त हैं.कहा कि जल्द ही पूर्व रेलवे के जीएम और डीआरएम के साथ भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे.