Indian Railways News: पटना से रांची के बीच चलनेवाली वंदे भारत एक्सप्रेस की जल्द ही शुरुआत होनेवाली है. जानकारी के मुताबिक, 10 से 20 जून के बीच किसी भी दिन वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन की शुरुआत हो सकती है. वंदे भारत एक्सप्रेस का रैक राजेंद्र नगर कोच कॉम्प्लेक्स से आना है. खबरों के मुताबिक, रैक जल्द ही पटना पहुंच जायेगा. रैक पहुंचने के बाद तीन से चार दिन के अंदर ही पटना से वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो जायेगी.
ओवरहेड वायर लगाने का काम पूरा
बताया गया कि कोच कॉम्प्लेक्स के पिट नंबर पांच पर ओवरहेड वायर लगाने का काम पूरा हो गया है. अब इसे बिजली से जोड़ा जा रहा है. ओवरहेड वायर से जुड़ने के बाद ही कोई ट्रेन स्टेशन से कोचिंग यार्ड तक पहुंचती है.
18 बोगी की होगी वंदे भारत एक्सप्रेस
सूत्रों के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस 18 बोगियों की होगी और सभी वातानुकूलित होंगी. फिलहाल पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्राधिकार में ट्रेनें 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है, लेकिन वंदे भारत को 130 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. वंदे भारत ट्रेन में तैनात होने वाले अलग-अलग कैटेगरी के कर्मचारियों की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है. वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह में छह दिन होगा और ये पटना से रांची के बीच पांच स्टेशनों पर रुकेगी.
Also Read: Vande Bharat: बिहार-झारखंड को अब तक है इंतजार, बंगाल को मिली एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात
पांच स्टेशनों पर रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
पटना से खुलने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड सहित पांच स्टेशनों पर रुकेगी. पटना-रांची का सफर कम समय में पूरा होने के लिए ट्रेन को बरकाकाना के जरिये चलाने की तैयारी भी हो रही है. जून के दूसरे और तीसरे हफ्ते में पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने की संभावना जतायी गयी है.