Patna-Ranchi Vande Bharat Express: पटना से रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन में कई बाधाएं सामने आई हैं. ट्रेन का 12 जून को ट्रायल किया गया था जिसमें अधकारियों को कई खमियां मिलीं. इसके चलते 18 जून रविवार को ट्रेन का दोबारा ट्रायल किया जायेगा. सुबह सात बजे यह ट्रेन पटना जंक्शन से रवाना होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 12 जून को ट्रायल में शामिल लोको पायलट, गार्ड व टीटीइ इस बार भी ट्रायल में शामिल होंगे और ट्रेन का परिचालन करेंगे.
शनिवार देर रात तक पटना से रांची के बीच जो कमियां थी, उसे दूर करने का प्रयास किया गया. साथ ही पटना के राजेन्द्र नगर स्थित कोचिंग कॉम्प्लेक्स में मेंटेनेंस का काम किया गया. रेलवे की ओर से आगामी 27 जून को ट्रेन का परिचालन शुरू करने की तारीख तय की गयी है. अगर रविवार का ट्रायल सफल रहा, तो चिह्नित तारीख को उद्घाटन कर दिया जायेगा.
सूत्रों की मानें, तो 12 जून को ट्रायल के दौरान जो कमियां पायी गयी थीं, उसको लेकर रेलवे बोर्ड की ओर से जिम्मेदार अधिकारियों को काफी फटकार लगायी गयी है. इस बारे में सीपीआरओ ने बताया कि पहले ट्रायल रन में जो कमियां पायी गयी हैं, उसे दूर कर लिया गया है. रेलवे बोर्ड से अभी उद्घाटन की जानकारी नहीं आयी है. ट्रायल के सफल होने के बाद जल्द ट्रेन को यात्रियों के लिए शुरू कर दिया जायेगा.
वंदे भारत ट्रेन का परिचालन आरंभ होने के बाद पटना से रांची का सफर और सुगम हो जाएगा. हालांकि ट्रेन के परिचालन का तिथि अब तक निर्धारित नहीं है और न ही ट्रेन का किराया ही निर्धारित हुआ है. इसके बाद भी लोगों का उत्साह चरम पर है. अब लोगों को ऐसा लग रहा है कि उन्हें वंदे भारत ट्रेन से सफर करने का मौका मिलेगा. पटना और रांची के बीच यह ट्रेन जहानाबाद, गया, बरकाकाना, कोडरमा, हजारीबाग टाउन और मेसरा के रास्ते परिचालित होगा. वंदे भारत ट्रेन छह घंटे में पटना से रांची की दूरी तय करेगी.