पटना-रांची के बीच आज से दौड़ेगी वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन, जानें कैसा है खाने का मेन्यू
सेमी हाई स्पीड ट्रेन ‘वंदे भारत’ को मंगलवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर बिहार व झारखंड के यात्रियों को समर्पित किया. रांची रेलवे स्टेशन से झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने ट्रेन को हरी झंडी दिखायी. यह ट्रेन मंगलवार को छोड़ पूरे सप्ताह पटना और रांची के बीच चलेगी.
आनंद तिवारी, पटना. मंगलवार की सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जैसे ही रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायी, ट्रेन फर्राटा भरने लगी. यह देश की 21वीं और बिहार-झारखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस है. रांची से यह ट्रेन सुबह 10:52 बजे खुली और कई छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए पटना पहुंची. यह ट्रेन जिस-जिस स्टेशनों से होकर गुजरी, अपनी अत्याधुनिक लुक व बनावट, स्पीड और सुविधाओं से सबको कायल बनाती रही. मालूम हो कि 28 जून से यह ट्रेन मंगलवार को छोड़ पूरे सप्ताह पटना और रांची के बीच चलेगी.
खूबसूरती व खूबियों के दीवाने बने यात्री
हर कोई ट्रेन की खूबसूरती को निहारने और अंदर की खूबियां जानने को बेताब दिखा. यात्री और आम लोग ट्रेन के अंदर आकर सेल्फी और वीडियो बनाते नजर आये. जिस स्टेशन पर यह ट्रेन रुक रही थी, वहां दूसरी ट्रेन का इंतजार कर रहे लोग भी इसके अंदर सेल्फी लेने आ रहे थे. उन्हें रेलवे स्टाफ और आरपीएफ के जवान लगातार बाहर निकाल रहे. इसके अलावा स्टेशनों पर इस ट्रेन को देखने के लिए भीड़ उमड़ी रही. रांची से खुलने के बाद ट्रेन करीब 20 स्टेशनों पर रुकते हुए पटना पहुंची.
50-130 किमी रही ट्रेन की रफ्तार
ट्रेन की रफ्तार अलग-अलग जगहों पर बदलती रही. कहीं 50, तो कहीं 130 किमी प्रति घंटे इसकी चाल रही. गया से पटना के बीच 110, कोडरमा से गया 130, बरकाकाना से कोडरमा 100, कोडरमा से टाटी सिल्वे 80 और रांची से टाटी सिल्वी और मिसेरा के बीच ट्रेन की स्पीड 100 किमी प्रति घंटा रही.
फ्लाइट्स की तर्ज पर दिखीं ट्रेन होस्टेस
ट्रेन में महिला होस्टेस आकर्षण का केंद्र रहीं. ये सभी एयर होस्टेस की तरह ड्रेस पहनी हुई थीं. वहीं, रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि फ्लाइट्स की तर्ज पर अब इस ट्रेन में भी ट्रेन होस्टेस दिखायी पड़ेंगी. यही नहीं ये ट्रेन होस्टेज की तर्ज पर ही काम करेंगी. इसमें एग्जीक्यूटिव क्लास में दो और चेयर कार में एक टेन होस्टेस रहेंगी.
वंदे मातरम और जय श्रीराम के लगे नारे
रांची से चली ट्रेन शाम 5:42 बजे पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर पहुंची. यहां पहुंचते ही वंदे मातरम, जयश्री राम और मोदी-मोदी के नारे लगे. सफर के दौरान रांची के बाद मेसरा, बरकाकाना, चरही, हजारीबाग टाउन, बरही, कोडरमा, पहाड़पुर, गया, जहानाबाद, गया आदि स्टेशनों पर यह रुकते हुए आयी, जहां ढोल-बाजे के साथ स्वागत किया गया.
दिव्यांग यात्रियों और बच्चों के केयर के लिए भी इंतजाम
ट्रेन में दिव्यांग यात्रियों और छोटे बच्चों के साथ सफर करने वाली मां के लिए भी कई तरह की सुविधाएं मौजूद हैं. ट्रेन में जगह-जगह दिव्यांगों के लिए ब्रेल में कई साइन बोर्ड के अलावा छोटे बच्चों के साथ सफर करने वाली मां के लिए अलग से बाथरूम भी बनाये गये हैं.
Also Read: पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का पीएम मोदी ने किया ऑनलाइन उद्घाटन, जानें रूट, शेड्यूल और किराया
ये हैं खासियत
-
दिव्यांग यात्रियों के लिए सीट हैंडल्स पर ब्रेल लिपि में और दिव्यांग फ्रेंडली बायो टॉयलेट हैं.
-
अनचाहे खतरे से बचाने के लिए रेलवे सुरक्षा कवच नाम का सेफ्टी फीचर है.
-
इसमें इंटेलिजेंस ब्रेकिंग सिस्टम लगा है, जो कम समय में भी ट्रेन को रोकने में मदद करता है.
-
ट्रेन में ऑटोमैटिक स्लाइड डोर लगे हुए हैं. हर गेट के बाहर ऑटोमैटिक फुट रेस्ट भी हैं.
-
पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए फायर सेंसर जीपीएस और कैमरे की सुविधा भी है.
ऐसा है एग्जीक्यूटिव क्लास का मेन्यू
-
वेज नाश्ता : चाय या कॉफी, बिस्किट, दो पराठा, सब्जी, दही, वेज कटलेट, ब्राउन ब्रेड स्लाइस दो पीस, फिंगर चिप्स, जैम, केला, चोको पाई, जूस, चाय.
-
नॉन वेज नाश्ता : मसाला आमलेट, ब्राउन बेड स्लाइस दो, फिंगर चिप्स, जैम, केला 02, चोको पाई, जूस, टोमेटो केचअप, चाय या कॉफी.
-
लंच : सूप, जीरा पुलाव, अजवाइन पराठा 02, मिक्स दाल फ्राई, पनीर बटर मसाला, चिकन बटर मसाला, आलू चोखा, आइसक्रीम.
-
इवनिंग स्नैक्स : सिंघाड़ा, क्रोइसेंट ब्रेड, चोकलेटबार, पॉपकोर्न, सॉल्टेड आलमंड पैकेट, जूस, टोमेटो केचअप, चाय.
चेयर कार का मेन्यू
-
मॉर्निंग चाय : चाय या कॉफी, बिस्किट.
-
वेज नाश्ता : दो पराठा, दही, वेज कटलेट, फ्रूट केक, चाय, टोमेटो केचअप.
-
नॉन वेज नाश्ता : मसाला आमलेट, ब्राउन बेड स्लाइस दो, फिंगर चिप्स, जैम, फ्रूट केक, चाय या कॉफी.
-
लंच : जीरा पुलाव, अजवाइन पराठा 02, मिक्स दाल फ्राई, पनीर बटर मसाला, चिकन बटर मसाला.
-
इवनिंग स्नैक्स : सिंघाड़ा, पॉपकॉर्न, ब्रांडेड मखाना, जूस, टोमेटो केचअप, चाय