Vande Bharat Express: पटना से रांची के बीच प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल इसी हफ्ते हो सकता है. इसके लिए रेल कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही ट्रायल को लेकर हर स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. इसके अलावा समय-सारणी पर भी विचार-विमर्श किया गया है. रेलवे के उच्च अधिकारियों की बैठक में समय-सारणी के साथ-साथ ट्रायल पर चर्चा की गयी है. इधर 11 जून को ट्रायल करने की बात भी सामने आयी है, पर इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
गौरलतब है कि मंगलवार को वंदे भारत की रैक पटना जंक्शन पहुंची. चेन्नई से आठ कोच का रैक जब पटना पहुंचा, तो स्टेशन पर देखने वालों की भीड़ लग गयी. इधर ट्रेन के परिचालन व भाड़े को लेकर भी रेल बोर्ड की तरफ से आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है. उम्मीद जतायी जा रही है कि 15 जून के बाद से कभी भी इस ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा सकता है. जानकारी के अनुसार, इस ट्रेन का परिचालन हफ्ते में छह दिन होगा. यह ट्रेन पटना से खुलने के बाद जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, टाटी सिल्वे और रांची होते हुए हटिया पहुंचेगी.
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आठ कोच वाले इस रैक को अभी ट्रायल के लिए रखा गया है. इस ट्रेन का प्राइमरी मेंटेनेंस पटना के राजेंद्र नगर कोचिंग कांप्लेक्स में ही किया जाना है. इसके बाद हर स्तर पर रेल पटरियों की जांच की जायेगी. जांच का काम पूरा करने के बाद ट्रायल का काम शुरू किया जायेगा. अभी फिलहाल वंदे भारत ट्रेन का रैक राजेंद्र नगर टर्मिनल में है. इधर ट्रेन चलाने से लेकर मेंटेनेंस के लिए रेलकर्मियों को विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस ट्रेन के गार्ड, लोको पायलट व टीटीइ के साथ ही कोच अटेंडेंट को भी विशेष रूप से प्रशिक्षण मिलेगा.
मुख्य जन संपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि संभावना जतायी जा रही है कि इसी हफ्ते वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल किया जायेगा. वहीं गार्ड, लोको पायलट व टीटीइ के साथ ही कोच अटेंडेंट को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके अलावा अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.