Vande Bharat express: लखनऊ-पटना के बीच शीघ्र दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

Vande Bharat Train वंदे भारत एक्सप्रेस के समय उस सेक्शन पर दौड़ने वाली ट्रेनों की रिपोर्ट के आधार पर ही टाइम टेबल तय होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2023 5:32 PM
an image

वंदे भारत एक्सप्रेस शीघ्र ही राजधानी पटना और लखनऊ के बीच दौड़ेगी.रेलवे गोरखपुर के बाद अब लखनऊ से सुलतानपुर होकर पटना के लिए चलाने की तैयारी कर रही है. इस ट्रेन के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने रूट सर्वे भी पूरा कर लिया है. रेलवे सूत्रों का कहना है कि पटना और लखनऊ की यात्रा करने वाले यात्री को शीघ्र ही रेलवे की ओर यह तोहफा मिल सकता है.

सूत्रों का कहना है कि पटना लखनऊ के बीच चलने वाले वंदेभारत एक्सप्रेस के लिए रेल कोच फैक्ट्री की ओर से रैंक आवंटित कर दिया गया है. रेलवे बोर्ड जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी कर सकता है. लखनऊ से देहरादून के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का सर्वे उत्तर रेलवे के लखनऊ और मुरादाबाद मंडल ने एक माह पहले ही कर लिया है.

Also Read:
Train News: छठ के बाद ट्रेनों मे चढ़ने की आपाधापी मे हर दिन 150 जोड़ी चप्पल प्लेटफॉर्म पर छोड़ रहे यात्री

अब तीसरे रूट के लिए लखनऊ से सुलतानपुर-वाराणसी होकर पटना को चुना गया है. जो सूचना आ रही है उसके अनुसार पटना के लिए लखनऊ से सुबह वंदे भारत एक्सप्रेस चल सकती है। वहीं पटना से भी लखनऊ के लिए यह ट्रेन सुबह ही रवाना हो सकती है. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस के समय उस सेक्शन पर दौड़ने वाली ट्रेनों की रिपोर्ट के आधार पर ही टाइम टेबल तय होगा.

Exit mobile version