Vande Bharat : दशहरा के मौके पर बिहार को मिली वंदे भारत की सौगात, सहरसा से सियालदह तक दौड़ेगी ट्रेन

Vande Bharat : बिहार के पांचवें वंदे भारत के चलने से सहरसा सहित सुपौल और मधेपुरा के लोगों को सियालदह जाना आसान हो जाएगा.

By Prashant Tiwari | October 12, 2024 7:52 AM

बिहार में रहने वाले लोगों के लिए इस बार का दशहरा काफी खुशनुमा रहने वाला है. क्योंकि रेलवे से राज्य को एक और बंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक ये वंदे भारत ट्रेन सहरसा से सियालदह के रूप में जल्द चलेगी. ट्रेन को मानसी, खगड़िया, झाझा के रास्ते चलाया जाएगा. इसके लिए  पूर्व मध्य रेल के सीपीटीएम ने समस्तीपुर और दानापुर मंडल के सीनियर डीओएम को पत्र लिखकर ट्रेन मैनेजर (गार्ड) को रूट का लर्निंग व तकनीकी ट्रेनिंग कराने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही लोको पायलट (चालक) और असिस्टेंट लोको पायलट को भी नए रूट को देखने के लिए प्रशिक्षण देने के लिए कहा गया है. 

इन स्टेशनों पर बदेलेंगे ट्रेन मैनेजर

सूत्रों की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, ट्रेन के शुरू होने पर समस्तीपुर मंडल के ट्रेन मैनेजर झाझा तक जाएंगे. वहीं, झाझा से दानापुर मंडल के ट्रेन मैनेजर ट्रेन को लेकर आगे जाएंगे. सहरसा-सियालदह वंदे भारत एक्सप्रेस सहरसा से चलने वाली पहली ट्रेन होगी. हालांकि, सहरसा से सियालदह जाने वाली यह दूसरी ट्रेन होगी. 

इसे भी पढ़ें : बिहार में है दुनिया का सबसे चमत्कारी मंदिर, जहां बलि देने पर नहीं निकलता बकरे का खून

 इन जिलों के लोगों को होगा फायदा

इस नए वंदे भारत का रूट हाटे बाजारे से अलग खगड़िया, झाझा होकर होगा. इस ट्रेन के चलने से सहरसा सहित सुपौल और मधेपुरा के लोगों को सियालदह जाने के लिए नया रूट मिल जाएगा. इस ट्रेन से श्रद्धालु देवघर भी आ जा सकेंगे. जब वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन होगा तो 110 किमी प्रति घंटे की गति से सहरसा-मानसी रूट पर चलेगी. 

Vande bharat : दशहरा के मौके पर बिहार को मिली वंदे भारत की सौगात, सहरसा से सियालदह तक दौड़ेगी ट्रेन 2

बिहार को मिलेगी 5वीं वंदे भारत 

बता दें कि इससे पहले बिहार को चार वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिल चुकी है. पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टाटानगर-पटना, भागलपुर-हावड़ा ,गया-हावड़ा और देवघर-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाया था.  

इसे भी पढ़ें : Patna Airport : नए साल में विदेश जाना होगा आसान, खत्म होने जा रहा लोगों का इंतजार

Next Article

Exit mobile version