Loading election data...

वंदे भारत में बिना कारण अलार्म दबा ड्राइवर से की बात तो भुगतना होगा परिणाम, जानें रेलवे से जुड़ी खास खबर

पटना से रांची ट्रेन नंबर 22349/22350 वंदे भारत एक्सप्रेस की समय की पाबंदी और इसके अत्याधुनिक सिस्टम लापरवाह लोगों को सबक दे रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2023 7:09 AM
an image

पटना से रांची ट्रेन नंबर 22349/22350 वंदे भारत एक्सप्रेस की समय की पाबंदी और इसके अत्याधुनिक सिस्टम लापरवाह लोगों को सबक दे रहे हैं. बीते एक महीने में आरपीएफ द्वारा तीन ऐसे यात्रियों को कड़ी चेतावनी दी गयी है जो कोच में लगे इमरजेंसी टॉक बटन को मिस यूज करने की कोशिश की. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक वंदे भारत की पहचान सिर्फ रफ्तार ही नहीं बल्कि कई ऐसे सुरक्षा उपकरण भी हैं जो इसे बेहद खास बना रहे हैं. वंदे भारत में इमरजेंसी में ट्रेन रुकवाने के लिए अलार्म की व्यवस्था है, लेकिन कोई भी यात्री इसके बजाता है तो उसका वीडियो सीधे इंजन में बैठे लोको पायलट के पास जायेगा. कारण उचित हुआ तो यात्री को मदद मिलेगी, बेवजह अलार्म बजाया है तो फिर कार्रवाई होगी.

कई लोगों ने ड्राइवर को किया परेशान

हाल के दिनों में वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करने वाले कई यात्रियों के द्वारा बिना किसी कारण के ट्रेन के ड्राइवर को परेशान किया गया. लोग अलार्म का बटन दबाकर बेकार की बात कर रहे थे. ऐसे में ट्रेन का परिचालन प्रभावित होने की संभावना रहती है. इसे देखते हुए रेलवे के द्वारा ये खास कदम उठाया गया है.

दानापुर, सोनपुर व समस्तीपुर मंडल में बदले डीआरएम

पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर, सोनपुर व समस्तीपुर मंडल के डीआरएम बदल दिये गये हैं. रेलवे बोर्ड की ओर से शनिवार को तीनों मंडल के नये डीआरएम की तैनाती की सूची जारी कर दी गयी है. सूची के अनुसार दानापुर मंडल के नये डीआरएम जयंत कुमार चौधरी होंगे. जबकि सोनपुर मंडल में विवेक भूषण सूद को नया डीआरएम बनाया गया है जो नीलमणि की जगह लेंगे. इसी क्रम में समस्तीपुर मंडल में विनय श्रीवास्तव को तैनात किया गया है. विनय आलोक अग्रवाल की जगह पर अपना पदभार लेंगे.

Also Read: Business News in Hindi: बंद होने तक बाजार ने तेजी का बनाया रिकार्ड, BSE-NIFTY हरे निशान पर बंद
सोमवार को आ सकते हैं नए डीआरएम

पूमरे के मुख्य जनंसपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर, समस्तीपुर और सोनपुर मंडल समेत देशभर के कई रेल मंडल में नये डीआरएम की तैनाती की सूचना रेलवे बोर्ड की ओर से जारी कर दी गयी है. रेलवे बोर्ड से सूचना जोन को मिल गयी है. संभवत: सोमवार को नये डीआरएम अपना पदभार ग्रहण कर सकते हैं. वहीं निवर्तमान डीआरएम प्रभात कुमार ने दानापुर रेल मंडल में विद्युतीकरण, स्टेशनों की साफ-सफाई सहित नदियों पर पुल आदि निर्माण कार्य में तेजी लाने समेत ट्रेनों की टाइमिंग समय पर कराने, श्रमिक व स्पेशल ट्रेनों का सफल संचालन और मॉनिटरिंग कर अपनी प्रतिभा दिखाई. वहीं सूत्रों के अनुसार प्रभात कुमार को नॉर्दन रेलवे में अच्छे पद संभालने की जिम्मेदारी दी जा सकती है.

Also Read: बिहार: सेल्फी के चक्कर में ट्रेन अवध-असम एक्सप्रेस से गिरा युवक, स्थानीय लोगों ने जमकर काटा बवाल
पुरुषोत्तम का बराभूम व स्वर्णरेखा का सांतालडीह स्टेशन पर होगा ठहराव

यात्रियों की सुविधा व मांग पर रेलवे की ओर से कई जरूरतमंद स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है. इसी क्रम में गाड़ी सं. 13351/52 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस का कोटशिला एवं झालिदा स्टेशनों पर, गाड़ी सं. 13301/02 धनबादटाटा-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का सांतालडीह स्टेशन पर व गाड़ी सं. 12801/02 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का बराभूम स्टेशन पर ठहराव दिया गया गया है. यह ठहराव 17 जुलाई से एक मिनट के लिए होगा. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी.

Also Read: बिहार: भाजपा के विधानसभा मार्च पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, विजय कुमार सिन्हा हुए जख्मी
दानापुर-बरौनी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन जायेगी किउल तक

श्रावणी मेला के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ व उनकी सुविधा को देखते रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में गाड़ी सं. 03218/03217 दानापुरबरौनी स्पेशल ट्रेन का 16 जुलाई से परिचालन में विस्तार करते हुए किउल तक किया जा गया है. इससे पूर्व इस ट्रेन का आंशिक समापन/प्रारंभ मोकामा में किया जा रहा है. यह ट्रेन 16 जुलाई से 30 जुलाई तक दानापुर स्टेशन से खुल कर किउल तक जायेगी व 17 जुलाई से 31 अगस्त तक गाड़ी सं. 03217 बरौनी-दानापुर पैसेंजर स्पेशल बरौनी के बजाय किउल से खुलेगी.

Exit mobile version