लखीसराय से गुजरी पटना-हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत, नेता प्रतिपक्ष ने दिखायी हरी झंडी
लखीसराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक व दो पर एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. जिसमे स्थानीय विधायक सह विधान सभा के प्रतिपक्ष नेता विजय कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित भाजपा नेताओं ने लखीसराय रेलवे स्टेशन पर विभिन्न तरह की सुविधा की मांग की.
लखीसराय. पटना-हावड़ा के बीच चलने वाली बहु प्रतीक्षित वंदे भारत ट्रेन का रविवार को शुभारंभ कर दिया गया. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर पटना से ट्रेन को हावड़ा के लिए रवाना किया. वहीं लखीसराय स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के पहुंचने के बाद बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को हावड़ा के लिए रवाना किया गया.
लखीसराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक व दो पर जुटी भीड़
मौके लखीसराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक व दो पर एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. जिसमे स्थानीय विधायक सह विधान सभा के प्रतिपक्ष नेता विजय कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित भाजपा नेताओं ने लखीसराय रेलवे स्टेशन पर विभिन्न तरह की सुविधा की मांग की.
लखीसराय स्टेशन के उन्मुखीकरण के लिए 10 करोड़ रुपये आवंटित
वहीं भाजपा विधायक सह प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि अमृत भारत के तहत लखीसराय स्टेशन के उन्मुखीकरण एवं अन्य विकास के लिए 10 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. जिसमें ऊपरी पैदल पुल शौचालय, लाइट एवं अन्य सौंदीकरण कार्य किया जायेगा. वहीं बड़हिया स्टेशन के कायाकल्प के लिए भी एक करोड़ 58 लाख, मननपुर, बंशीपुर के लिए तीन करोड़ रेल मंत्रालय द्वारा दिया गया है. जिससे कि स्टेशनों का कायाकल्प होगा.
वंदे भारत ट्रेन अपने समय से एक घंटा विलंब से पहुंची लखीसराय
वंदे भारत ट्रेन एक घंटे विलंब 15 बजकर 25 मिनट पर लखीसराय स्टेशन पर पहुंची. ट्रेन के पहुंचने के साथ ही ड्राइवर एवं गार्ड को स्वागत तथा सम्मान किया गया. 10 मिनट तक ट्रेन खड़ी रहने के बाद ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर हावड़ा के लिए रवाना कर दिया गया. इस दौरान ट्रेन को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. कुछ लोगों ने ट्रेन के अंदर प्रवेश कर देखा. कार्यक्रम के दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह एवं जीआरपी थानाध्यक्ष नसीम अहमद के नेतृत्व में दोनों पुलिस बल विधि व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे. कार्यक्रम के दौरान दानापुर डिवीजन के सीनियर डीईएन प्रतीक रस्तोगी, एसएस एएन गौड़, आईओ डबलू रंजन कुमार समेत अन्य रेल कर्मी मौजूद थे.
Also Read: पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का आज पीएम मोदी ने किया शुभारंभ, जानिए किराया- रूट और टाइम टेबल..
सप्ताह में छह दिन वंदे भारत का नियमित परिचालन
आगामी 26 सितंबर से यह गाडी संख्या 22348/22347 पटना-हावड़ा-पटना वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन किया जायेगा. यह ट्रेन पटना और हावड़ा से बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन परिचालित की जायेगी. दिनांक 26 सितंबर से गाड़ी संख्या 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पटना जंक्शन से 08.00 बजे खुलकर 08.12 बजे पटना साहिब, 08.58 बजे मोकामा, 09.20 बजे लखीसराय, 10.53 बजे जसीडीह, 11.44 बजे जामताड़ा, 12.15 बजे आसनसोल एवं 12.39 बजे दुर्गापुर रूकते हुए 14.35 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वापसी में दिनांक 26 सितंबर से गाड़ी संख्या 22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत ट्रेन 15.50 बजे हावड़ा, 17.28 बजे दुर्गापुर, 17.53 बजे आसनसोल, 18.27 बजे जामताड़ा, 19.11 बजे जसीडीह, 20.40 बजे लखीसराय, 21.05 बजे मोकामा एवं 21.55 बजे पटना साहिब रूकते हुए 22.40 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.
इनपुट- अजीत कुमार